
पंचनामा-ब्यूरो
देहरादून: राजधानी में लूट और चोरी की अलग-अलग घटनाओं का दून पुलिस ने पर्दाफ़ाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 24 घन्टे के भीतर लूट का पर्दाफ़ाश करते हुए माल भी बरामद किया है। वहीं, धोखाधड़ी के मामले फरार 10 हजार के इनामी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों की पुलिस और एसओजी ने मिलकर यह कार्रवाई की है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
—————————————-

कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के टाटा ओबरॉय मोटर्स व नेक्शा शोरूम में तीन फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। एक ही रात में दो अलग-अलग शोरूम में हुई चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने पटेलनगर कोतवाली प्रभारी को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को मामूर करते हुए पूर्व में चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों का सत्यापन किया। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस टीम को मध्यप्रदेश नम्बर की एक कार से कुछ सन्दिग्ध व्यक्ति घटनास्थल के आसपास उतरे हुए दिखाई दिए।

जानकारी हासिल करने पर घटना में शामिल चोर मध्यप्रदेश में होना प्रकाश में आया, जिसके बाद बिना वक़्त गवाए पुलिस टीम मध्यप्रदेश रवाना हुई और गोपनीय रूप से जानकारी हासिल करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से घटना में शामिल मेवालाल मोहिते पुत्र घिसिलाल मोहिते व नन्दराम पुत्र गिरवर निवासीगण जिला खांडवा मध्यप्रदेश को घटना में शामिल वाहन के साथ इंदौर इच्छापुर मार्ग मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। जिनकी तलाशी लेने पर चोरी किए गए 5 लाख रूपये और घटना में इस्तेमाल औजार बरामद हुए। दोनो आरोपियों ने पूछताछ में दो अन्य नाम और बताए है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी आईएसबीटी विजय प्रताप राही, उपनिरीक्षक दीनदयाल सिंह, उपनिरीक्षक धनीराम पुरोहित, हेडकॉस्टेबल मनोज कुमार, हेडकॉस्टेबल सुनीत कुमार, कांस्टेबल अरशद अली, रविशंकर झा व आबिद शामिल रहे।
—————————————-
24 घंटे में लूट की घटना का पर्दाफाश……
थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को अदित्य गैरोला ने सूचना देकर बताया कि गणेश विहार कुकरेजा कुंज के पास से दो लोग उससे मोबाइल, पर्स लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम का गठन किया, टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले मौ. जावेद उर्फ सोनू पुत्र इरफान व शौकीन पुत्र मोहम्मद रफीक निवासीगण अजबपुर कला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून को अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से लुटा गया मोबाइल व अन्य सामान बरामद कर लिया गया। दोनो आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बाईपास दीपक द्विवेदी, कांस्टेबल नितिन सैनी व धर्मवीर शामिल रहे।
—————————————-
10 हजार का इनामी गिरफ्तार…..
धोखाधड़ी के मामले में डेढ़ साल से फरार 10 हजार के इनामी को थाना डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक नवम्बर 2022 में सुनील शर्मा पुत्र भीमदत्त शर्मा निवासी नेवी पो0 सहिया ने डोईवाला पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वीरेंद्र गौतम व अन्य लोगों ने उसे एम्स अस्पताल ऋषिकेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 36 लाख रुपये की धोखधड़ी की थी। तहरीर के आधार पर वीरेंद्र गौतम आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कियस गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने उसपर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कप्तान अजय सिंह ने वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सख्त निर्देश दिए हुए है। इसी कड़ी में एसओजी देहरादून कि टीम ने डोईवाला में दर्ज मुकदमे में फरार वीरेंद्र गौतम के सम्बंध में सर्विलांस के माध्यम से जानकारी जुटाई, जिसमे फरार आरोपी तिहाड़ गाँव दिल्ली में छुपा होने की जानकारी मिली। जिसपर टीम तत्काल दिल्ली रवाना हुई और फरार इनामी वीरेंद्र गौतम पुत्र चन्द्र सिंह गौतम निवासी आईआरडीई कालोनी गेट ओखला सुन्दरवाला थाना रायपुर देहरादून को तिहाड़ गांव दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी, उपनिरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा, हेडकॉस्टेबल किरण कुमार, कांस्टेबल आशीष शर्मा, ललित कुमार, अमित कुमार, लोकिन्द्र उनियाल, पंकज कुमार, नरेंद्र रावत, कांस्टेबल चालक विपिन राणा व महिला कांस्टेबल मोनिका शामिल रहे।