अपराधहरिद्वार

धर्मनगरी को कलंकित करने वाली महिलाओं पर चला पुलिस का चाबुक, 10 गिरफ्तार..

पुलिस कप्तान के निर्देश पर अभियान चलाकर हुई कारवाई, संरक्षण देने वाले कई होटल कारोबारी भी रडार पर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के आसपास होटल के इर्द-गिर्द संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त महिलाओं पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियान चलाकर 10 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग में चालान किया है। ये महिलाएं यात्रियों से पैसे मांगने व गलत कामो में संलिप्त थी। सभी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, इन महिलाओं को संरक्षण देने वाले कई होटल और लॉज कारोबारी भी पुलिस के रडार पर हैं। जल्द ही बड़ी कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं।

फाइल फोटो: कोतवाली नगर हरिद्वार

सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास श्रवण नाथ नगर क्षेत्र में पिछले कुछ दिन से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त महिलाओं के चलते माहौल खराब होने की शिकायतें मिल रही थी। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। महिलाओं के झगड़ा करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने पुलिस की एक नया मानी बल्कि फसाद करने पर उतारू हो गई। शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने मौके से 10 महिलाओं को हिरासत में ले लिया और कोतवाली लजे आई। पूछताछ करने पर पता चला कि महिलाएं यात्रियों से पैसे मांगने का काम करती है और गलत कामो में भी लिप्त है। सभी महिलाओं का शांति भंग में चालान करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
—————————————-
आरोपी महिलाएं प्रथम पक्ष……
1:- निर्मला देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी-पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र-32 वर्ष,
2:- तबसुम पत्नी शकील निवासी-झण्डा चौक जमालपुर थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
3:- संध्या पत्नी जगदीश निवासी- सराय ज्वालापुर हरिद्वार उम्र-30 वर्ष,
4:- चांदनी पत्नी सचिन निवासी- कटेरा बाजार ज्वालापुर हरिद्वार उम्र-24वर्ष,
5:- कोमल पुत्री प्रेम निवासी-लाल मन्दिर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र-22 वर्ष पार्टी द्वितीय……
1:- सुमन पत्नी देव सिंह निवासी- पाल मार्केट रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 34 वर्ष
2:- गीता पत्नी रमेश निवासी- सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश उम्र-37 वर्ष,
3:- अनिता देवा पत्नी पाचू सिंह निवासी-झण्डा चौक जमालपुर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार उम्र-39 वर्ष
4:- बाजू पत्नी मनीष निवासी- किशनगंज जिला किशनगंज बिहार उम्र-20 वर्ष
5:- जिया पत्नी गौरभ कुमार निवासी- रादरबार फेस -02 हाउस न0 1970 चण्डीगढ
—————————————-
पुलिस टीम….
उ0नि0 अनीता शर्मा
म0का0 राजरानी
म0हो0गा जोगेन्द्र कौर
म0हो0गा गीता
म0हो0गा गुडडी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!