
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सड़क किनारे खुलेआम शराब गटककर हुड़दंग मचाना अब महंगा पड़ने लगा है।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने रविवार देर शाम दबिश देकर 19 शराबियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर ₹4750 का जुर्माना भी ठोका गया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, शराब की दुकानों और ढाबों के आसपास अभियान चलाया। पुलिस मौके पर पहुंची तो कई युवक नशे की हालत में हुड़दंग करते मिले।
नशे में धुत इन युवकों को पुलिस ने तुरंत हिरासत में लिया और थाने ले जाकर कानूनी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा — “सार्वजनिक जगह शराब पी तो होगी सीधी गिरफ्तारी।
”स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे शराब पीकर कुछ लोग आए दिन माहौल खराब कर देते हैं। कई बार महिलाओं और राहगीरों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। पुलिस की इस सख्ती से लोगों ने राहत की सांस ली है।
कप्तान डोबाल ने दिए थे साफ निर्देश…..
कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कप्तान डोबाल ने सभी थानों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि – “सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उपद्रव करने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू रहेगी। अभियान लगातार जारी रखा जाए। ”ज्वालापुर क्षेत्र में इस कार्रवाई के बाद शराबियों में हड़कंप मचा है और पुलिस की इस मुहिम से अपराध नियंत्रण में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम….
प्रभारी निरीक्षक: कुंदन सिंह राणा
वरिष्ठ उप निरीक्षक: खेमेंद्र गंगवार
एसआई: समीप पाण्डेय (प्रभारी चौकी रेल), रविन्द्र जोशी
कांस्टेबल: अमित गौड़, राजेश बिष्ट, रवि, सतवीर सिंह, प्रमोद पुरोहित, सुरेंद्र, अंकित कवि (चेतक कर्मी)
अभियान आगे भी बिना रुके चलेगा।



