अपराधहरिद्वार

ज्वालापुर में “पिल्ला गैंग” बनने से पहले ही पुलिस ने कराया खात्मा, नौ आरोपी दबोचे..

त्यौहारी सीजन को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर में पुलिस ने की कार्रवाई..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: त्योहारी सीजन में कानून व शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर में पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग मोहल्लों में घूमकर माहौल बिगाड़ने की फिराक में जुटे नौ युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह युवक पिल्ला गैंग बनाने की कोशिश में थे। समय रहते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरे गैंग की कमर तोड़ दी।
————————————-
रील बनाने और विवाद से बिगड़ रहा था माहौल…..एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र के सोनिया बस्ती और आसपास के मोहल्लों में नए-नवेले युवक ग्रुप बनाकर रील बनाने और मोबाइल फोन पर विवाद करने लगे थे। आए दिन गलियों में नोकझोंक से तनाव का माहौल बन रहा था। मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी। पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक नहीं माने। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा की अगुवाई में एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार व रेल चौकी की पुलिस टीम ने छापेमारी कर सभी नौ युवकों को दबोच लिया। उनके खिलाफ संज्ञेय अपराध की संभावना को देखते हुए धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है। सभी को आवश्यक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
————————————-
नाम व पता गिरफ्तार आरोपी…..1-फरहान पुत्र फरमान निवासी सोनिया बस्ती कोतवाली ज्वालापुर
2-शेफ अली पुत्र फुरकान निवासी उपरोक्त
3-शबनूर पुत्र स्वर्गीय नसीम निवासी उपरोक्त
4-रज्जाक पुत्र अकरम निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
5-सत्तार पुत्र जुल्फान निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
6-कुन्नू प्रजापति पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर
7-अमन पुत्र मनोज निवासी उपरोक्त
8-आर्यन कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल
9-कार्तिक पुत्र सुरेश निवासी लोधा मंडी कोतवाली ज्वालापुर
————————————-
पुलिस टीम रही शामिल…..इस कार्रवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी, कांस्टेबल अमित गौड, अर्जुन चौहान, सुनील शर्मा, गणेश तोमर और रवि चौहान शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!