
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विजडम ग्लोबल स्कूल की महिला प्रशासनिक अधिकारी के यौन शोषण के आरोप में उद्योगपति यूसी जैन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने ज्वालापुर कोतवाली के बाहर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों का आरोप है कि पुलिस सत्ता और धनबल के दबाव में आकर यूसी जैन की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। वहीं दूसरी तरफ सीतापुर बाईपास पर गन्ना समिति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस दोनों को अस्पताल भिजवाया।
विजडम ग्लोबल स्कूल की एक महिला प्रशासनिक अधिकारी ने पिछले दिनों स्कूल के चेयरमैन और उद्योगपति यूसी जैन और प्रधानाचार्य संजय देवांगन पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़िता का दावा है कि दोनों आरोपियों का कारनामा स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान भी दर्ज कराए। लेकिन 2 सप्ताह से अधिक का समय बीतने पर भी एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जिस पर यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और यूसी जैन की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया।
धरने को संबोधित करते हुए वरुण बालियान ने कहा कि पुलिस सत्ता बल और धन बल के आगे नतमस्तक है, इसीलिए अभी तक यूसी जैन की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। जबकि इन्हीं धाराओं में मुकदमा दर्ज होने पर आसानी से गिरफ्तारी कर ली जाती है। आरोप लगाया कि अमीर और गरीब के लिए दो अलग-अलग कानून और नियम अपनाए जा रहे हैं। अंकित चौहान के संचालन में धरने को मुरली मनोहर, पूर्व दर्जाधारी हाजी नईम कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाजी इरफान अंसारी, सोम त्यागी, मुकर्रम अंसारी, तेलूराम, महबूब आलम, सुनील कुमार आदि ने संबोधित करते हुए यूसी जैन की गिरफ्तारी की मांग दोहराई। धरने पर सचिन कुमार, नावेज अंसारी, अथर अंसारी, वसीम सलमानी, सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।
दूसरी तरफ अपनी मांगों को लेकर सीतापुर बाईपास पर गन्ना समिति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों ने सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाया। इसी बीच 2 किसानों की तबियत बिगड़ गई।
सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली अंशुल अग्रवाल मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर तुरंत किसानों को जिला अस्पताल भिजवाया। किसानों के बाकी साथी अभी भी धरने पर बैठे हुए हैं।