हरिद्वार

डकैतों की तलाश में पुलिस ने झौंकी ताकत, आईजी पहुंचे हरिद्वार, त्रिवेंद्र ने उठाए सवाल..

विधायक मदन कौशिक ने पीड़ित व्यापारी से की मुलाकात, कांग्रेस और व्यापार मंडल ने की खुलासे की मांग, पुलिस को मिले ठोस सुराग..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: श्री बालाजी ज्वैलर्स शोरूम में दिनदहाड़े पांच करोड़ की डकैती डालने वाले बदमाशों की तलाश में हरिद्वार पुलिस ने पूरी ताकत झौंक दी है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने ज्वालापुर, शहर कोतवाली, रानीपुर, श्यामपुर, बहादराबाद व सिडकुल पुलिस व एसओजी को मिलाकर 10 से ज्यादा पुलिस टीमें बनाई हैं। इनमें पांच टीमें गैर राज्यों में बदमाशों की कुंडली खंगाल रही हैं, जबकि कुछ टीमें स्थानीय स्तर पर बदमाशों के बारे में सुराग इकट्ठा कर रही हैं। इस बीच आईजी गढ़वाल करन सिंह नाग्नयाल ने हरिद्वार पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण और एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल से अभी तक अपडेट लेने के बाद जल्द खुलासे का दावा किया। वहीं, घटना को लेकर कांग्रेस भाजपा ही नहीं, भाजपा के अंदर की राजनीति भी गर्म हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने अपनी ही सरकार में अपराध व कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए चिंता जाहिर की है। दूसरी तरफ, शहर विधायक मदन कौशिक ने पीड़ित व्यापारी अतुल गर्ग से मुलाकात की और हिम्मत बंधाई। दूसरी तरफ, कांग्रेस और व्यापार मंडल इस घटना को लेकर दूसरे दिन भी सड़क पर उतर आए। कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद रखी। कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और जल्द खुलासे की मांग की। आईजी गढ़वाल करन सिंह नाग्नयाल ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ में पुलिस टीमों को लगाया गया है। कुछ इनपुट भी मिले हैं। बहुत जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि सभी 11 टीमों को अलग-अलग टास्क दिए गए हैं। बदमाशों के बारे में कुछ सुराग भी मिले हैं, जिन पर काम किया जा रहा है। जल्द कामयाबी मिलने की उम्मीद है।
———————————–हरिद्वार: नगर विधायक मदन कौशिक ने श्री बालाजी ज्वैलर्स के स्वामी अतुल गर्ग से मिलकर शौरूम में हुई डकैती के संबंध जानकारी ली और डीजीपी एवं एसपी से फोन पर वार्ता कर बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और लूटे गए जेवरात की शत प्रतिशत रिकवरी की मांग की। मदन कौशिक ने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर रोक लगायी जाए। अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। इसके लिए पुलिस को रणनीति के तहत काम करना चाहिए। भय के वातावरण को समाप्त किया जाए। लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा नहीं होनी चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि दिनदहाड़े हुई डकैती से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। दिनदहाड़े डकैती करने वाले आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। पूरा विश्वास है कि पुलिस कप्तान की सूझबूझ से डकैती का जल्द खुलासा हो जाएगा। असामाजिक तत्व धर्मनगरी के शांत माहौल को खराब करना चाहते है। अपराध को पनपने नहीं दिया जाए। व्यापारियों की सुरक्षा का दायित्व पुलिस को निभाना चाहिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, अनिल पुरी, राहुल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।सांसद ने खड़े किए सवाल……
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं ..उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उत्तराखंड पुलिस किन-किन कामों में लगी है यह देखने वाली बात है.. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है और हरिद्वार में जिस तरह दिनदहाड़े बालाजी ज्वेलर्स में डकैती डाली गई वह कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है.. सांसद रावत ने एक सप्ताह के बीच भीतर दूसरी बार पुलिस पर हमला बोला है.. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का डर बदमाशों में दिखना चाहिए जो बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहा और उत्तराखंड के लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।सर्राफा कारोबारियों ने दिया धरना…….
हरिद्वार: श्री बालाजी ज्वैलर्स में हुई करोड़ों की डकैती के विरोध में सर्राफा कारोबारियों ने चंद्राचार्य चौक पर धरना दिया और एसपी सिटी को ज्ञापन देकर बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, शहर व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने भी धरने पर पहुंचकर सर्राफा कारोबारियों को समर्थन दिया।

फाइल फोटो: सीसीटीवी फुटेज

इस अवसर पर शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पराशर, महामंत्री अमन शर्मा, कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा ने कहा कि दिन दहाड़े हुई डकैती की घटना से व्यापारियों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। डकैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी व जिला उपाध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। पुलिस को सख्ती के साथ अपराधियों पर नकेल लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मात्र चेकिंग के नाम पर अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान ना किया जाए। ठोस कार्रवाई को अमल में लाया जाए। अपराधी करके अपराध की घटनाएं कर देते हैं। इन घटनाओं पर लगाम लगाने की जरूरत है। इस अवसर पर संजीव नैय्यर, धर्मेंद्र विश्नोई, संजय गोयल, कैलाश केशवानी, राजन सेठ, मृदुल कौशिक, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, सुनील गुलाटी, सुधीर शर्मा, दीपक टंडन, विक्रम सिंह, गौरव, विवेक अग्रवाल, कैश खुराना आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!