अपराधहरिद्वार

गौकशी करते तीन आरोपी दबोचे, डेढ़ कुंतल मांस, तीन गाय बरामद..

दो आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस..

पंच👊नामा-रुड़की: गौकशी की सूचना पर उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने रानीपुर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी, और मौके से तीन आरोपियों को गौकशी करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया, साथ ही गौमांस और जिंदा गाय भी बरामद की है। जबकि मौके का फायदा उठाकर दो आरोपी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया, फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन में गोवंश हरिद्वार की पुलिस टीम को जनपद हरिद्वार में पथरी रोह पुल के पास मुखबिर खास ने सूचना दी कि ग्राम गढ़ के रहने वाले रियासत उर्फ बाला अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम गढ़ में साजिद के घर से आगे एक आम के बगीचे में गोकशी कर गोकशी के माल को साजिद के घर पर बिक्री के लिए काट छांट कर रहा है। सूचना पर उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने स्थानीय पुलिस कोतवाली रानीपुर में संपर्क कर उचित पुलिस फोर्स की मांग की और रानीपुर कोतवाली से महिला उपनिरीक्षक मनसा ध्यानी मय हमराही कॉन्स्टेबल चंदन व प्रीतम तोमर के साथ सरकारी वाहन से पथरी रोह पुल पर आए, जहां पर योजनाबद्ध तरीके संयुक्त टीम मुखबिर के बताएं स्थान पर छापा मारा, जहा पांच व्यक्ति गौ मांस को काट छांट करते हुए दिखाई दिए, दबिश देने पर पांचों अभियुक्तगण में से तीन अभियुक्त गण रियासत उर्फ बाला पुत्र रशीद उम्र 50 वर्ष, कल्लू पुत्र इशाक उम्र 56 वर्ष व साजिद पुत्र सईद उम्र 40 वर्ष, निवासीगण ग्राम गढ़, कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अभियुक्त मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्तगण आजम पुत्र रियासत उर्फ बाला व समून पुत्र कल्लू निवासी ग्राम गढ़ कोतवाली रानीपुर के साथ मिलकर पास ही में एक आम के बगीचे में गोकशी की गई है, हमने 3 गोवंश को काटा है कुछ गौमांस हमारे द्वारा बेच दिया गया है, बचे हुए गौमांस को यहां साजिद के घर पर लाकर बिक्री के लिए काट छांट कर रहे थे। आरोपियों ने बताया गया कि वह लोग 1 दिन पहले 6 गोवंश को गोकशी के लिए खरीद कर लाए थे जिनमें से 3 गोवंश की काट दिया है और 3 गोवंश को काटा जाना था। मौके से तीन जीवित गोवंश, लगभग 145.3 किलोग्राम गौमांस, 03 गोवंश खाल, 2 गोवंश सिर, 4 गोवंश खुर, गोकशी उपकरण दो लोहे की छुरियां, एक दातेडा, एक कुल्हाड़ी, एक लकड़ी का गुटका, एक बड़ा इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 440 ग्राम हरे व नारंगी रंग की पारदर्शी प्लास्टिक की पन्नी, फरार अभियुक्त आजम का सैमसंग कंपनी का काले रंग का कीपैड वाला मोबाइल, मांस बिक्री किए गए नगद 10, 900 रू बरामद हुए है। मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर बरामद गौ मांस का नमूना लेकर शेष गौ मांस को आम के बगीचे में ही उचित अम्लीय छिड़काव कर नष्ट किया गया और गिरफ्तार तीनों व दो फरार अभियुक्त गण के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वही गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया।
—————————————
बरामदगी…..
1:- तीन जीवित गोवंश।
2:- 145.3 kg गोमांस ।
3:- 03 गोवंश खाल।
4:- 02 गोवंश सिर, ओज।
5:- 02 लोहे की छुरियां।
6:- 01 लोहे का दातडा।
7:- 01 कुल्हाड़ी।
8:- 01 इलेक्ट्रोनिक तराजू।
9:- 01 लकड़ी का गुटका।
10:- 440 ग्राम हरे व नारंगी रंग की पारदर्शी पन्नी।
11:- एक काले रंग का किपैड वाला मोबाईल।
12. 10,900 /- रू नकद।
—————————————-
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त……
1. रियासत उर्फ बाला पुत्र स्व रशीद उम्र 50 वर्ष।
2. कल्लू पुत्र स्व इशाक उम्र 56 वर्ष।
3. साजिद पुत्र सईद उम्र 40 वर्ष, निवासीगण ग्राम गढ़, कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार।
—————————————-
फरार अभियुक्त….
1. आजम पुत्र रियासत उर्फ बाला निवासी ग्राम गढ़, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार ।
2. समून पुत्र कल्लू निवासी ग्राम गढ़, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार।
————————————-
गोवंश स्क्वाड एवं कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम का विवरण…
1:- उ0नि0 आशीष कुमार ।
2:- उ0नि0 शरद सिंह।
3:- म0उ0नि0 मंशा धयानी।
4:- का0 745 कुलदीप।
5:- का0 119 राकेश।
6:- का0 1309 राजेंद्र।
7:- का0 1392 प्रीतम तोमर।
8:- का0 793 चंदन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!