पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर पुलिस के 24 घण्टों के भीतर ही चोरी की ई-रिक्शा बरामद कर चोर को धरदबोचा है। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। दरअसल बीती 28 फरवरी को मोहम्मद हनीफ पुत्र नफीस निवासी इंदिरा बस्ती लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 26 फरवरी को इंदिरा बस्ती लाल मंदिर से उसका ई रिक्शा किसी अज्ञात चोर ने चोरी हो कर लिया, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने मुखबिर मामूर किए और चोर तक पहुँचने के लिए जाल बिछाया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की रिक्शा को बेचने के लिए सिडकुल जा रहा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल उप निरीक्षक प्रवीण रावत को मय टीम के रवाना किया प्राप्त सूचना के आधार पर बीएचएल बैरियर के पास चेकिंग की कार्यवाही की जाने लगी कुछ समय बाद भगत सिंह चौक की तरफ से लाल रंग की ई-रिक्शा आती हुई दिखाई दी पुलिस टीम को देखकर वह भागने का प्रयास करने लगा जिस पर तत्काल पुलिस टीम ने उसे मौके पर पकड़ लिया सख्ती से पूछताछ की गई तो ई-रिक्शा चालक ने अपना नाम तनवीर पुत्र अवतार निवासी ग्राम सराय निकट आशियाना होटल कोतवाली ज्वालापुर बताया ई रिक्शा के संबंध में पूछा तो बताया कि ये ई रिक्शा लाल मंदिर इंदिरा बस्ती से चोरी की है आज इसे बेचने की फिराक में था लेकिन बेच नहीं पाया जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
—————————————
पुलिस टीम….
उप निरीक्षक प्रवीण रावत
कांस्टेबल राजेश
कॉन्स्टेबल हसल वीर
कॉन्स्टेबल संजय रावत