
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले की भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश करते हुए हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में कोतवाली रानीपुर प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने गिरोह के सरगना, उसके साथी और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से हरिद्वार, देहरादून और सहारनपुर से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें से 9 मोटरसाइकिलें टिबड़ी के जंगलों में झाड़ियों के बीच छिपाकर रखी गई थीं, जिन्हें आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया।
टेंट हाउस से शुरू हुआ प्लान, भीड़भाड़ वाले इलाकों में करते थे रेकी…..
गिरफ्तार आरोपियों में सुखदेव पुत्र तेजपाल, नितिन पुत्र अशोक, दोनों निवासी बुग्गावाला (जनपद हरिद्वार), और एक विधि विवादित नाबालिग किशोर शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले देहरादून में एक टेंट हाउस में काम करते थे, जहां से उन्होंने चोरी कर मोटरसाइकिलें बेचने का प्लान तैयार किया।वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेकी कर सुनसान मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल चोरी करते थे। चोरी के बाद गाड़ियों को टिबड़ी क्षेत्र के जंगलों में बीएचईएल स्टेडियम की ओर जाने वाली पगडंडी से झाड़ियों में छिपा दिया जाता था।
14 जुलाई को दर्ज हुई थी चोरी की एफआईआर, 16 को खुला पूरा मामला…..
14 जुलाई 2025 को वादी सन्नी कुमार, निवासी ग्राम भारूवाला गोवर्धनपुर, थाना खानपुर ने अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर (UK 08 AY 5554) की चोरी की रिपोर्ट कोतवाली रानीपुर में दर्ज कराई थी।16 जुलाई को मनोकामना मंदिर तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उक्त बाइक को बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अन्य वारदातों का भी खुलासा किया। इसके बाद पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर जंगल में छिपाई गई 9 और मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनमें से एक बाइक थाना ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी गई थी।
चेचिस नंबर मिटाकर बेचने की थी योजना, पुलिस ने फेल किया प्लान….
आरोपियों ने कबूल किया कि वे चोरी की गई मोटरसाइकिलों के चेचिस नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर मिटाकर उन्हें अलग-अलग स्थानों पर बेचने की योजना बना रहे थे, जिससे उन्हें मोटा मुनाफा होता। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी मिले….
गिरफ्तार आरोपियों में से कुछ पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। 1:- मु0अ0सं0 290/25 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएसएस, थाना रानीपुर
2:- मु0अ0सं0 488/24 धारा 379, 411 आईपीसी, थाना ज्वालापुर
बरामदगी….
कुल मोटरसाइकिलें बरामद: 10
बरामद स्थान: टिबड़ी जंगल की झाड़ियाँपुलिस टीम…..
कमल मोहन भंडारी, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर
व0उ0नि0 मनोहर रावत
उ0नि0 विकास रावत
अ0उ0नि0 रीना कुंवर
अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल
हे0का0 गोपीचंद
हे0का0 प्रदीप अतवाडिया
का0 गम्भीर तोमर
का0 अर्जुन रावत
का0 दीप गौड़
का0 उदय नेगी
सीआईयू टीम….
निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी
कांस्टेबल वसीम