अपराधउत्तराखंड

नए कप्तान को पुलिस का तोहफा, एक दो नहीं, पूरे नौ बदमाश गिरफ्तार….

घर में घुसकर लूट का किया था पर प्रयास....

इस खबर को सुनिए

नए कप्तान को पुलिस का तोहफा, नौ बदमाश गिरफ्तार….

: घर में घुसकर लूट का किया था पर प्रयास
: बैंक कर्मचारी की मदद से उड़ाते थे खातों से रकम
पंच 👊🏻नामा
रुड़की: जनपद में नए पुलिस कप्तान डॉ योगेंद्र रावत की आमद होते ही रुड़की पुलिस ने उन्हें शानदार तोहफा दिया है। पुलिस ने घर में घुसकर लूट का प्रयास करने वाले चार बदमाशों को धर लिया। जबकि, बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से भोले भाले लोगों के खातों से रकम उड़ाने वाले पांच शातिर ठगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
डबल फाटक रुड़की निवासी चिराग पाहूजा के घर में 28 अगस्त को कुछ बदमाश घुस आए और तमंचा दिखाकर डराते हुए लूट का प्रयास किया गया। विरोध करने पर बदमाश भाग गए थे। अज्ञात बदमाशों पर दर्ज किए गए मुकदमे की जांच उपनिरीक्षक विनोद रावत को दी गई थी। रुड़की कोतवाली प्रभारी अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम में अभिषेक सिंघल निवासी बेगमपुरा कैराना, विपिन निवासी बरखंडी, शामली, हरिओम निवासी कैराना शामली और निशांत गोयल निवासी डबल फाटक मोहनपुरा रुड़की को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे दो तमंचे और दो चाकू व कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं, बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से लोगों के खातों से रकम गायब करने वाले सचिन निवासी सरसावा, धूम सिंह निवासी नगला खारी सहारनपुर, अजय निवासी लक्सर, मांगेराम निवासी तेलपुरा सरसावा और लोकेंद्र निवासी झिंझाना शामली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह बैंक कर्मियों की मदद से लोगों के बैंक खातों की जानकारी लेते थे और उनसे फोन पर बातचीत कर जाल में फंसाने के बाद धन ऐंठ लेते थे। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि बैंक कर्मियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!