उत्तराखंड

पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने पैदल चलकर श्री हेमकुंड साहिब मार्ग का लिया जायजा..

पुलिस कर्मचारियों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली: पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने शुक्रवार श्री हेमकुंड साहिब मार्ग का पैदल चलकर निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं उनके साथ एसडीआरएफ की एक टुकड़ी भी निरीक्षण के लिए गई हुई है। पुलिसकर्मियों, एसडीआरएफ, थानाध्यक्ष गोविन्दघाट को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयेः-
• टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को पुलना से गोविन्दघाट तक किराया निर्धारित करने एवं वाहनों पर अनिवार्य रुप से रेट लिस्ट लगवाने व यात्रियों से निर्धारित किराए से अधिक ना वसूलने हेतु निर्देशित किया गया।
• घोड़ा-खच्चर स्वामियों को यात्रियों से निर्धारिय किराए से अधिक ना वसूलने एवं अनिवार्य रुप से रेट लिस्ट लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
• पुलना में यात्रा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में EDC (Eco Development committee) के चेयरमैन से श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा के सम्बन्ध जानकारी ली गई।
• हेमकुण्ड साहिब की सकुशल यात्रा एवं यात्रियों की सहायता के लिए भ्यूंडार में पुलिस की अस्थाई चौकी एवं घाघरिया में सीजनल चौकियाँ स्थापित की गई हैं, जिनमें पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है। उक्त दोनों चौकियों में एसडीआरएफ भी मौजूद रहेगी।
• सीजनल चौकियों में महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु रेडियो स्टैटिक सैट लगाए गए हैं, एवं श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा रुट पर पुलिसकर्मी वायरलैस रेडियो हैण्डसैट के साथ ड्यूटी करेंगे।
• यात्रा मार्ग में जहाँ-जहाँ सँकरा मार्ग एवं भू-स्खलन सम्भावित क्षेत्र हैं सभी स्थानों पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी।
• सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिन में निर्धारित तय सीमा में ही श्रद्धालुओं को गोविन्दघाट से श्री हेमकुण्ड साहिब के लिए रवाना किया जाएगा, एवं दिन में 12:00 बजे बाद यात्रियों को घाघरिया से हेमकुण्ड के लिए नहीं भेजा जाएगा।
• थानाध्यक्ष गोविन्दघाट को सभी घोड़ा-खच्चर स्वामियों एवं होटल कर्मियों के सत्यापन अनिवार्य रुप से कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
• पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा ड्यूटी में लगे सभी पुलिस कर्मियों एवं एसडीआरएफ टीम को सतर्कता से ड्यूटी करने, यात्रियों के साथ मैत्री व सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने, ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!