अपराधहरिद्वार

मुठभेड़ के दौरान चेकिंग में पुलिस के हाथ लगी सफलता, भटिंडा से कार चोरी कर भाग रहा शातिर चोर गिरफ्तार..

बुजुर्ग महिला का सहारा बनी जीआरपी, परिजनों से मिलकर वृद्धा बोली, खुश रहो उत्तराखंड पुलिस..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो:

केएस चौहान, हरिद्वार: सीमावर्ती भगवानपुर क्षेत्र में मंगलवार की रात पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ के दौरान जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया गया। तभी बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस ने भटिंडा पंजाब से चोरी की कार के साथ एक शातिर चोर को दबोच लिया। उसके कब्जे से लग्जरी कार हुंडई वरना बरामद हुई। पंजाब पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि इस संबंध में वहां मुकदमा दर्ज है और पंजाब पुलिस शिद्दत से आरोपी को ढूंढ रही थी। साथ ही यह भी पता चला कि आरोपी शातिर चोर है और पूर्व में पंजाब व चंडीगढ़ से वाहन चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। एसएसपी अजय सिंह ने मुस्तैदी पर बहादराबाद पुलिस की पीठ थपथपाई।सीओ ज्वालापुर निहारिका ने बताया कि भगवानपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पूरे जिले में अभियान चलाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। उसी दौरान बहादराबाद थानाध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज एक टीम के साथ मिलकर कलियर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। तभी संदिग्ध कार HR 03K 3425 को रोककर कागज मांगे गए तो चालक बगले झांकने लगा। पूछताछ करने पर चला कि आरोपित ने कार भटिंडा से चोरी की है। थाना भटिंडा से संपर्क किया तो पता चला कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने अपना नाम कुलदीप सिंह पुत्र जय सिंह निवासी 3181 मनमोहन नगर थाना बलदेव नगर जिला अंबाला हरियाणा बताया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल चौहान, शांतरशाह चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल दिनेश चौहान, पंकज ध्यानी, विकास थापा शामिल रहे।

————————————————————-
“जीआरपी ने वृद्धा को परिजनों से मिलाया…..
विकास कुमार, हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ में परिजनों से बिछुड़ी एक वृद्धा के लिए जीआरपी हरिद्वार की पुलिस टीम मददगार साबित हुई। पुलिस ने महिला को उसके परिजनों से मिला दिया। परिजनों ने पुलिस टीम को धन्यवाद देते हुए उत्तराखंड जीआरपी की कार्यशैली को सराहा।जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि गायत्री देवी पत्नी रामकुमार 65 वर्ष निवासी लालगंज, रायबरेली उत्तर प्रदेश अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आई थी। हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में गायत्री देवी अपने परिवार से बिछुड़ गई और रास्ता भटकते हुए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंच गई। जीआरपी की महिला कांस्टेबल रूपा बिज्लवाण और कांस्टेबल शहजाद अली ने वृद्धा को परेशान हालत में घूमता देख उनसे बातचीत की। माजरा पता चलने पर वृद्धा के परिजनों से संपर्क कर उन्हें रेलवे स्टेशन बुला लिया। गायत्री देवी के सकुशल मिलने पर परिजनों ने जीआरपी को धन्यवाद दिया। वहीं, बुजुर्ग गायत्री देवी ने खुश रहो उत्तराखंड पुलिस कहकर अपने दिल के उद्गार व्यक्त किए। दोनों पुलिसकर्मियों को आला अधिकारियों ने भी शाबाशी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!