पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कोतवाली लक्सर क्षेत्र में कानून के रखवाले ही दबंगों के निशाने पर आ गए। सरकारी कार्य से लौट रहे एक कांस्टेबल के साथ बीच सड़क न केवल गाली-गलौच की गई, बल्कि पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने कार के भीतर घुसकर मारपीट की और वर्दी के बटन तक तोड़ दिए। घटना शनिवार देर शाम ग्राम सेठपुर की है।
पुलिस के मुताबिक, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह तोमर विधि विज्ञान प्रयोगशाला देहरादून से मुकदमे से संबंधित माल दाखिल कर लौट रहे थे। शाम करीब छह बजे जब वह ग्राम सेठपुर पहुंचे, तो उनके आगे गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी। हार्न देने पर साइड मिलने के बाद जैसे ही उन्होंने आगे निकलने की कोशिश की, ट्रैक्टर चालक ने अचानक वाहन सामने घुसा दिया। टक्कर से बचने के लिए पुलिसकर्मी को अपनी कार सड़क से नीचे फुटपाथ की ओर उतारनी पड़ी।
आरोप है कि इसके बाद ट्रैक्टर चालक और उसके साथी ने बीच सड़क ट्रैक्टर रोककर तांडव मचाना शुरू कर दिया। दोनों ने कार में बैठे कांस्टेबल के साथ गाली-गलौच करते हुए हाथापाई की। आरोपियों ने कॉलर पकड़कर उन्हें गाड़ी से बाहर खींचने की कोशिश की, जिससे वर्दी के बटन टूट गए और सोल्डर बैच भी क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गए। बाद में आसपास के लोगों से पूछताछ में हमलावरों की पहचान हातम सिंह पुत्र जुम्मे सिंह और शक्ति सिंह उर्फ मोनू पुत्र हातम सिंह, निवासी ग्राम सेठपुर, कोतवाली लक्सर के रूप में हुई।
पीड़ित कांस्टेबल की तहरीर पर कोतवाली लक्सर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली-गलौच और वर्दी फाड़ने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। कानून के रखवाले पर हुए इस हमले ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



