पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: 3 साल की मासूम बच्ची की तलाश में हरिद्वार पुलिस ने पूरी ताकत झौंक दी है। पुलिस टीमें मासूम का अपहरण करने वाले अधेड़ की तलाश में शिद्दत से जुटी हुई है।
इस बीच एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बच्ची के परिजनों को धंधा बनाते हुए यह वादा किया है कि 48 घंटे के भीतर कहीं से भी बच्ची को खोज कर ले आएंगे और मासूम के गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, गांव मंडी थाना संभल, जिला संभल निवासी महेंद्र अपने परिवार के साथ यहां गंगा स्नान के लिए आए थे। हरकी पैड़ी से सटे नाई घाट पर पूरा परिवार स्नान कर रहा था। इसी दौरान उनकी तीन वर्षीय पुत्री ज्योति उर्फ किरण अचानक गायब हो गई।
मासूम के लापता होने पर परिवार के हाथ पांव फूल गए। परिवार ने मासूम को गंगा घाट पर तलाशा लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरु किया। तब सामने आया कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति मासूम को अपने कंधे पर बैठाकर ले जा रहा है।
पुलिस ने बच्ची के पिता महेंद्र की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीमें लगातार आरोपी की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी का हुलिया चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बारे में किसी को कोई भी जानकारी हो तो शहर कोतवाल के मोबाइल नंबर 9411112827 पर सूचना दे सकता है। बताया कि अधेड़ की तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी को ढूंढकर बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा।