
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत नशे के धंधे बड़ों को पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल रही है। इसी कड़ी में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक महिला तस्कर को 106 ग्राम चरस और नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अहबाब नगर ज्वालापुर निवासी महिला रुबीना पत्नी अरशद खान को 106 ग्राम चरस और 51 सौ रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश बिष्ट, रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी, कांस्टेबल राजेश बिष्ट, कर्म सिंह, दीपक चौहान, अंकित कवि व महिला कांस्टेबल शोभा शामिल रही।