पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पतंगबाजी के सीजन में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री पर पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर शहर कोतवाली की पुलिस ने शिकंजा कस दिया। शहर कोतवाल भावना कैंथोला के नेतृत्व में खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर पतंग मांझा बेचने वालों की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान करीब 30 रोल चाइनीज मांझा पकड़ा गया पुलिस ने मौके पर ही माझा जब्त करते हुए उनको जलाकर नष्ट कराया। इतना ही नहीं तीन दुकानदारों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी ठोका गया। इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार पुलिस के आने की भनक पर भाग खड़े हुए। शहरी क्षेत्र में कई संगठनों की ओर से चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई जा रही थी।
पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला के नेतृत्व में खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने अपने साथ हेड कांस्टेबल जितेंद्र शाह व हेड कॉन्स्टेबल हरेंद्र रमोला और सुमन डोभाल को लेकर क्षेत्र में छापेमारी की। पुलिस टीम ने दुकानों में तलाशी लेते हुए 3 दुकानों से कुल 30 रोल चाइनीज मांझा पकड़ लिया। मौके पर ही आग लगाकर माझा नष्ट करा दिया गया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। जल्द ही ज्वालापुर कनखल और रानीपुर क्षेत्र में भी कार्रवाई की जाएगी।