पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: खादर क्षेत्र के गांव बोढाहेड़ी में गोकशी की सूचना पर पुलिस के छापा मारने पर हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस का रास्ता रोक लिया और कुछ आरोपियों के फरार होने तक आगे नहीं बढ़ने दिया। थाने से दूसरी पुलिस टीम पहुंचने पर बाद में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने 2 महिलाओं समेत कुल 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है।
पथरी पुलिस को मुख़बिर ने सूचना दी कि गांव में गौकशी की जा रही है। पुलिसकर्मी गाड़ी से उतारकर जैसे ही घटनास्थल की ओर जाने लगे तो ग्रामीणों ने पुलिस को रोक लिया। इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक भी हुई। मामले की जानकारी एसओ रविन्द्र कुमार तुरन्त मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। बाकी लोग भाग निकले। पुलिस ने दो महिलाओं समेत 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौके से दो आरोपियों को गिरफतार किया गया है। बाकी की तलाश में अन्य ठिकानों पर दबिश जारी है। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया गौकसी कि सूचना पर पुलिस टीम गांव में पहुची थी। कुछ ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ नोकझोंक कर आरोपियों को भगाने में मदद की है। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।