हरिद्वार

मेरी बड़ी उपलब्धि में भाजपा ने जानबूझकर लगाया अड़ंगा: फुरकान..

फुरकान ने किया दावा, हैट्रिक लगाकर पूरे करेंगे रुके हुए कार्य..

प्रवेज़ आलम!
पंच👊नामा-रुड़की: विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने वाले क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अहमद ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरी बड़ी उपलब्धि “रामपुर चुंग्गी से कलियर बाईपास निर्माण” को रोकने का हर संभव प्रयास किया गया, निर्माण कार्य मे अटकलें पैदा की गई, कभी सर्वे के नाम पर तो कभी मुआवजे के नाम पर कार्य मे बाधा डालने का प्रयास किया गया, लेकिन में हमेशा से विकास कार्य को लेकर दौड़ता रहा। भाजपा को डर था कि फुरकान अहमद की ये बड़ी उपलब्धि “बाईपास निर्माण” भाजपाइयों को विधानसभा में बड़ी चुनौती देगी, इसीलिए इस कार्य मे जानबूझकर देरी की गई। फुरकान अहमद ने कहा अब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत वाली सरकार बनाएगी और रुके हुए विकास कार्यो को पूरा करेगी।
गौरतलब है कि कांग्रेस की सरकार में कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने रुड़की के रामपुर चुंग्गी से लेकर कलियर बाईपास की मंजूरी कराई थी। इसी बीच प्रदेश में सरकार बदली और भाजपा सत्ता पर विराजमान हो गई। फुरकान अहमद ने प्रयास किया और बाईपास निर्माण कार्य शुरू हुआ, फुरकान अहमद का आरोप है कि भाजपा ने निर्माण कार्य को रोकने के लिए तमाम कोशिशें की, कभी ग्रामीणों के मुआवजे का मामला फसा दिया तो कभी सर्वे आदि मामलों को लेकर कार्य रोका गया। फिलहाल बाईपास निर्माण कार्य रुका हुआ है। क्षेत्रीय ग्रामीणों का आरोप है कि सम्बंधित विभाग अधिग्रहण जमीन का उचित मुआवजा नही दे रहा है, सर्किल रेट से कम मुआवजा देने की बात पर ग्रामीणों ने आपत्ति भी दर्ज कराई है। वही ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि अधिकारी काम के एवज में रिश्वत मांग रहे है। उधर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी का कहना है कि नियम अनुसार कार्य किया जा रहा है, जो आरोप ग्रामीणों ने लगाए है वो बेबुनियाद है। इस बारे में विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया कि ये बाईपास निर्माण जो रुड़की रामपुर चुंग्गी से पिरान कलियर तक होना है ये उनकी बड़ी उपलब्धि है, कलियर व अन्य लोगो को इस बाईपास से काफी सहूलियत मिलेगी, भीड़भाड़ के इलाके से बचने और सीधा रुड़की पहुचने के लिए ये बेहतर विकल्प होगा, लेकिन भाजपा सरकार ये नही चाहती कि फुरकान अहमद की ये बड़ी उपलब्धि कारगर हो, इसलिए तमाम तरह की अटकलें पैदा की गई, फुरकान अहमद ने बताया 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है तब ये तमाम रुके हुए विकास कार्य सुचारू होंगे और जनता को इनका भरपूर लाभ मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!