
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अकरम कांच वाले के नेतृत्व व प्रदेश उपाध्यक्ष आज़ाद अली के समक्ष आप पार्टी में अपना विश्वास व्यक्त करते हुए दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान मौ. अकरम व आजाद अली ने सभी युवाओं को बधाई देते हुए पार्टी के हाथों को मजबूत करने और पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। पार्टी की सदस्यता लेने वाले शाहरुख, दिल नवाज, शाहबाज, दानिश, सबाब अली, यूसुफ, असिक अली, मुस्तकीम, शाहनवाज, आसिफ, आदिल, मोहिम, साकिब अली, अनवर खान, बिलाल, अंजिम, आरिफ ने सदस्य्ता ली।
वही दूसरी ओर आम आदमी पार्टी की एक बैठक ज्वालापुर विधानसभा ग्राम मकर्मपुर उर्फ कालेवाला में हुई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आज़ाद अली का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर चौधरी मुनीर आलम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा। सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए आज़ाद अली ने कहा कि आम आदमी पार्टी का ग्राफ पूरे देश मे तेजी से बढ़ रहा है। आज अरविंद केजरीवाल की विकास नीतियों से प्रभावित होकर देश की जनता आप मे अपना सुरक्षित भविष्य देख रही है। पिछले 10 वर्षो में देश के दो बड़े राज्यों में आप की सरकार है। अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल की पूरे विश्व चर्चा हो रही है। कांग्रेस डूबता जहाज है। बीजेपी राज में महंगाई चरम पर है। देश का युवा बेरोजगार है। किसान आत्महत्या को मजबूर है। हर वर्ग अपने को पीड़ित और उपेक्षित महसूस कर रहा है। अरविंद केजरीवाल कि भ्र्ष्टाचार मुक्त नीति से जनता ही नही बल्कि विपक्षी पार्टियां भी उनकी मुरीद हो गयी है। इस अवसर पर पार्टी की पूर्व महिला प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी, पूर्व प्रत्याशी ममता सिंह, डॉक्टर सोहेब अंसारी, अनिल सती, संजू नारंग, सरफराज, कुर्बान अली मौजूद रहे। पार्टी की सदस्यता लेने वालों में हाजी रियासत अली, इंतजार अली (क्षेत्र पंचायत सदस्य) समून प्रधान, अमजद अली, मसरूर अली, जुल्फिकार अली, हाफिज इसरार, तनवीर आलम, परवेज आलम, अब्बास अली शामिल रहे।