उत्तराखंडहरिद्वार

कुख्यात बदमाशों से नहीं, “टोटके से डरती है पुलिस..

नए साल के पहले दिन "संगीन मुकदमा दर्ज करने से तौबा,, पुलिस पर "अंधविश्वास का साया, थानेदारों को कुर्सी खिसकने का खतरा..

पंच👊नामा
सुल्तान: हरिद्वार:- दुनिया भले ही चांद पर पहुंच गई हो, पुलिस भी सर्विलांस की मदद से मीलों दूर बैठे अपराधी की गंध सोने लगी हो, लेकिन टोटके का साया पुलिस पर अभी भी बरकरार है। पुलिस ने इस साल भी नए साल के पहले दिन कोई संगीन मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस का पूरा फोकस केवल और केवल गुड वर्क पर रहा।


नए साल को लेकर आम लोगों में एक धारणा रहती है कि पहला दिन जिस तरह गुजरेगा, पूरा साल उसी तरह बीतेगा। इसलिए लोग साल का पहला दिन या तो मंदिर-मस्जिद गुरुद्वारा जैसे धर्मस्थल या फिर घूमने फिरने वाली जगह बिताते हैं। ताकि पूरे साल ईश्वर की कृपा बनी रहे और मौज मस्ती होती रहे। समाज का अभिन्न हिस्सा पुलिस भी ऐसी धारणाओं से अछूती नहीं है। पुलिस के मन में यह छुपी रहती है कि अगर पहले ही दिन किसी बड़े यह संगीन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया तो पूरे साल मुकदमों की बाढ़ ही आ जाएगी। कई थानेदारों को यह डर भी सताता है की वारदातें बढ़ी तो कहीं उनकी कुर्सी ना खिसक जाए। इसलिए पहले दिन केवल गुड वर्क पर ही फोकस रहता है।


आंकड़ों पर नजर डालें तो हरिद्वार जिले में रोजाना 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज होते हैं। लेकिन शनिवार को केवल गुड वर्क की श्रेणी में आने वाले एक्साइज एक्ट, एमबी एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंम्बलिंग एक्ट, पुलिस एक्ट में ही मुकदमे दर्ज किए गए।

मंगलौर कोतवाली की पुलिस ने अस्पताल में हुई लूट का खुलासा कर पहले ही दिन वाहवाही लूटी। एसटीएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने पथरी क्षेत्र में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर पहले ही दिन बड़ी उपलब्धि हासिल की। इनके अलावा बाकी थाने-कोतवाली की पुलिस या तो अवैध शराब के धंधेबाजों को पकड़ने में जुटी रही या फिर वारंटियों की धरपकड़ की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!