पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कार में लिफ्ट देने के बाद महिला और उसकी नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले आरोपियों के गिरेबान तक पुलिस के हाथ आखिरकार पहुंच गए हैं। मानवता को शर्मसार कर देने वाले इस ब्लाइंड की इसकी पहेली को सुलझाने के लिए पुलिस कप्तान ने धुरंधर पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई थी। सूत्र बताते हैं कि दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। इनमें से एक किसान संगठन का पदाधिकारी भी बताया जा रहा है। पूछताछ का सिलसिला जारी है, बहुत जल्द पुलिस इस मामले का पर्दाफाश करने की तैयारी में है।
पिरान कलियर क्षेत्र में हफ्ते भर पहले एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी से गैंगरेप का मामला सामने आया था। महिला ने कुछ कार सवार लोगों से लिफ्ट मांगी थी। इसके बाद उन्होंने महिला और उसकी बेटी को अपनी हवस का शिकार बना डाला। दुस्साहसिक घटना से हड़कंप मच गया था। पुलिस के लिए आरोपियों को पकड़कर ब्लाइंड केस की गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती था। पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पिरान कलियर के अलावा जिले भर के थाना-कोतवाली में तैनात अनुभवी पुलिसकर्मियों को इस केस की गुत्थी सुलझाने में लगाया था। कई दिन की माथापच्ची के बाद आखिरकार पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूत्र बताते हैं कि गैंगरेप में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने लगभग ढूंढ निकाला है। इनमें एक किसान यूनियन के शिकायत गुट का पदाधिकारी भी बताया जा रहा है। बहुत जल्द इस मामले का पर्दाफाश होने की उम्मीद है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस गैंगरेप के आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं। अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।