
दबिश देने गई एसओजी टीम को बनाया बंधक बनाकर पीटा…..
: ग्रामीणों ने महिला कांस्टेबल के साथ भी की अभद्रता
: अवैध हथियारों का जखीरा छिपे होने की सूचना पर दबिश देने गई थी एसओजी की टीम
: तीन घंटे बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने कराया मुक्त, मुकदमा दर्ज
पंच 👊नामा
रुद्रपुर: अवैध हथियारों का जखीरा छिपा होने की सूचना पर एक गांव में दबिश देने गई उधमसिंहनगर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई भी की। एसओजी प्रभारी के सिर पर गहरी चोट आने से वह घायल भी हो गई। हद तो यह है कि ग्रामीणों ने महिला कांस्टेबल से भी कर डाली। 3 घंटे बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने गांव पहुंचकर एसओजी टीम को छुड़ाया। इस मामले में एसएसपी दिलीप कुंवर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने फिलहाल 10 नामजद समेत कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसओजी की टीम रुद्रपुर में हुई 11 लाख रुपये की लूट मामले के खुलासे में जुटी है। शनिवार रात मुखबिर ने एसओजी को सूचना दी कि गांव निवासी निरंजन मंडल के घर में अवैध हथियारों का जखीरा छिपा हो सकता है। इस पर एसओजी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम देर शाम मंडल के घर पर पहुंची। एसओजी को देख आरोपी निरंजन मंडल खिड़की तोड़ भाग निकला। उसकी पत्नी ने शोर मचाकर मारपीट का आरोप लगाया। इस पर ग्रामीण इकट्ठा हो गया और उन्होंने एसओजी टीम को बंधक बनाकर हाथापाई कर डाली। मारपीट में प्रभारी सिंह के सिर पर गहरी चोट आयी है। आरोप है कि टीम में शामिल महिला कांस्टेबल से भी अभद्रता की गयी। सूचना पर एसपी ममता वोहरा, दिनेशपुर एसओ अशोक कुमार और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और टीम को छुड़ाया। वहीं, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि घर में हथियार होने की सूचना पर टीम छापा मारने गयी थी। वहां टीम के साथ मारपीट, महिला जवान से अभद्रता की गयी। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।