अपराधहरिद्वार

पुलिस ने खोला डॉक्टर के क़त्ल का राज़, शराब पिलाकर की दोस्ती, फिर मफलर से गला घोंटकर उतारा मौत के घाट..

शराब ठेके के आस-पास अजनबियों को शिकार बनाते थे यूपी के बदमाश, हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ में गोली से किया स्वागत..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने डॉक्टर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए सनसनीखेज़ खुलासा किया है। संविदाकर्मी डॉक्टर गोपाल गुप्ता की हत्या शराब के ठेके के पास घूमने वाले पेशेवर लुटेरों ने लूट के इरादे से की थी। ये बदमाश अक्सर ठेकों के आसपास अजनबियों को फंसाते थे, उनसे दोस्ती गांठते थे, शराब पिलाते थे और फिर उन्हें लूटकर फरार हो जाते थे। लेकिन इस बार जब डॉक्टर ने लूट का विरोध किया, तो इन बदमाशों ने मफलर से उसका गला घोंटकर बेरहमी से क़त्ल कर दिया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने तेज़तर्रार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को ट्रैक किया और मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि तीसरे को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
————————————–
कैसे हुआ डॉक्टर का क़त्ल….?बीती 31 जनवरी की रात डॉ. गोपाल गुप्ता अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, लेकिन तेल खत्म होने के कारण वे सड़क किनारे रुक गए और इंतज़ाम करने लगे। तभी ये तीन बदमाश – मुदस्सिर, हनीफ उर्फ समीर और अशरफ की नज़र उन पर पड़ी। बदमाशों ने डॉक्टर से बातचीत की, शराब ऑफर की, दोस्ती बढ़ाई और तेल लाने के बहाने उन्हें अपने ई-रिक्शे में बैठाकर बहादराबाद नहर पटरी के सुनसान इलाके में ले गए। वहां इन बदमाशों ने डॉक्टर से उनकी घड़ी, पर्स और नकदी ₹7500 छीनने की कोशिश की। जब डॉक्टर ने विरोध किया, तो उन्होंने मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नहर पटरी के किनारे फेंक दिया। इसके बाद बदमाश मृतक की बुलेट मोटरसाइकिल, घड़ी और नकदी लेकर फरार हो गए।
—————————————
हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाशों को किया ढेर….घटना के बाद से ही हरिद्वार पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ये तीनों बदमाश एक मोटरसाइकिल पर कलियर से कोर कॉलेज की तरफ आ रहे हैं। जिसपर बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की और जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, तो वे पीछे मुड़कर खेतों की तरफ भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश – मुदस्सिर और हनीफ उर्फ समीर – के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरा बदमाश अशरफ को पुलिस ने घेराबंदी दबोचा लिया।
—————————————
गिरफ्तार और घायल बदमाशों की पहचान…..1:- अशरफ पुत्र अब्दुल हमीद – निवासी मुकरपुर, थाना कलियर, हरिद्वार (गिरफ्तार)
2:- मुदस्सिर पुत्र इस्लाम – ग्राम तेलवी मोरी, थाना देवबंद, सहारनपुर (पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका)
3:- हनीफ उर्फ समीर पुत्र इस्लाम – निवासी उपरोक्त (गोली लगने से घायल)
—————————————
क्या-क्या बरामद हुआ….
1:-डॉक्टर की बुलेट मोटरसाइकिल
2:- मृतक डॉक्टर की घड़ी
3:- दो तमंचे 315 बोर
4:- दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस
5:- मृतक डॉक्टर के जूते
—————————————
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल पहुंचे मौके पर, टीम को मिला इनाम……..हरिद्वार पुलिस की इस शानदार कार्रवाई की खुद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सराहना की। उन्होंने पहले घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाशों से पूछताछ की और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उनकी पीठ थपथपाई। इस सफलता पर आईजी गढ़वाल रेंज ने पुलिस टीम को ₹15000 इनाम देने की घोषणा की, जबकि एसएसपी हरिद्वार ने ₹5000 का इनाम दिया।
—————————————
पुलिस टीम का शानदार प्रदर्शन….
1:- सीओ ज्वालापुर – अविनाश वर्मा
2:- एसओ बहादराबाद – नरेश सिंह राठौड़
3:- शांतरशाह चौकी इंचार्ज- खेमेन्द्र गंगवार,
4:- उ0नि0 यशवीर
5:- उ0नि0 जगमोहन
6:- उ0नि0 देवेंद्र,
7:- अ0उ0नि0 तरुण
8:- हे0कां0 देशराज,
9:- कां0 बलवंत,
10:- कां0 संतोष,
11:- का0 मुकेश नेगी,
12:- का0 रणजीत,
13:- का0 निर्मल
—————————————
C.I.U. हरिद्वार टीम….
1:- इंस्पेक्टर दिकपाल सिंह कोहली
2:- उ0नि0 पवन डिमरी,
3:- हे0 का0 विवेक यादव,
4:- कां0 वसीम,
5:- का0 हरवीर,
6:-का0 नरेंद्र
—————————————
हरिद्वार पुलिस की सख़्त चेतावनी -अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं….हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अपराधी चाहे जितने शातिर हों, क़ानून के हाथों से बच नहीं सकते। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाकर अपराधियों को उनकी सही जगह पहुंचा दिया है। जनता को भी अब विश्वास हो गया है कि हरिद्वार पुलिस अपराध के ख़िलाफ़ पूरी तरह मुस्तैद है और अपराधियों के लिए यहां कोई जगह नहीं..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!