
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र के पेंटागन मॉल में चल रहे दो स्पा सेंटरों पर पुलिस की छापेमारी से अफरा तफरी मच गई। दरअसल, एसएसपी अजय सिंह को सूचना मिली कि स्पा सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। यह भी सूचना मिली थी कि मसाज सेंटर की आड़ में गलत काम हो रहा है। एसएसपी के निर्देश पर सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने टीम को साथ लेकर स्पा सेंटरों पर छापा मारा। जांच में पता चला कि ग्रीन वैली और फ्लोट एंड फ्लाई के नाम से चलाए जा रहे दोनों स्पा सेंटरों का रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। यहां पर बिजनौर और बागपत की लड़कियां काम कर रही हैं, लेकिन उन्हें न तो अनुभव है और न उनका सत्यापन कराया गया है।
इतना ही नहीं, सेंटरों पर आने-जाने वाले ग्राहकों का भी कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा था। सिडकुल थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने सेंटर संचालकों को फटकार लगाई। साथ ही अनियमित्ताओं पर महिलाकर्मियों सहित आठ लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।
साथ ही दोनों स्पा सेंटर सील करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अन्य थाना कोतवाली प्रभारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में इस संबंध में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।