यातायात व्यवस्था पर पूरा फोक्स करे पुलिस..
पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे ने किया थराली थाने का वार्षिक निरीक्षण..
पंच👊नामा-ब्यूरो
चमोली: चमोली जिले के थराली थाने का निरीक्षण करने पहुंची पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा बड़े पैमाने पर होने का अनुमान है। बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की उम्मीद है। इसलिए यात्रियों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखना सभी की जिम्मेदारी है। यात्रा मार्ग पर कहीं भी अतिक्रमण ना हो। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को यात्रा मार्ग पर सड़क किनारे वाहनों को पार्क करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े होंगे। इसके बाद उन्होंनले सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण किया गया। थाना व आवासीय परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, बैरिक, भोजनालय, हवालात आदि की साफ-सफाई का जायजा लिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि साइबर अपराध रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है। इसलिए सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान को संचालित करेंगे। इस दौरान उन्होंले उत्तराखंड मास्टर्स स्पोर्ट्स 2021 में 100 मीटर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थाना थराली में नियुक्त हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश पुरोहित को सम्मानित किया गया। इसके बाद थाने में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां पर मौजूद व्यक्तियों ने यातायात और जाम की समस्या, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने इस दिशा में तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग विमल प्रसाद, थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन सिंह राणा आदि मौजूद रहे।