अपराधहरिद्वार

पुलिस ने फेसबुक पर “लड़की बनकर सुलझाया ब्लाइंड गैंगरेप केस, जाल में फंसे आरोपी..

घर से नाराज होकर निकली ज्वालापुर की किशोरी को मेरठ में बनाया हवस का शिकार..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो, उसे एक ना एक दिन कानून के शिकंजे में आना होता है। मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली ज्वालापुर की एक किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले सहारनपुर के ठेकेदार और मजदूरों ने भी यही सोचा था कि ना तो उनकी काली करतूत किसी के सामने आ पाएगी और ना ही पुलिस के हाथ उनके गिरेबान तक पहुंच सकेंगे। लेकिन ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फेसबुक पर लड़की की आईडी बनाकर ऐसा जाल बिछाया कि नाबालिक के चारों गुनाहगार उसमें फंस गए। ब्लाइंड गैंगरेप केस की गुत्थी को अनूठे तरीके से सुलझाने के लिए पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि ज्वालापुर क्षेत्र से मां की डांट से नाराज़ होकर 10वीं की छात्रा बिना बताए घर से चली गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन छात्रा का अता पता नहीं चल सका था। करीब 20 दिन बाद लापता छात्रा नाटकीय घटनाक्रम के तहत रोडवेज बस स्टैंड पर अपने एक रिश्तेदार को मिली थी। किशोरी ने आपबीती सुनाते हुए मेरठ में गैंगरेप जानकारी दी थी। किशोरी का कहना था कि सहारनपुर से मेरठ जाते समय रोडवेज बस में उसे तीन युवक मिले थे, वह उनके साथ मेरठ चली गई थी।।

फ़ोटो:- नितेश शर्मा (एसएसआई ज्वालापुर कोतवाली)……………. जहां युवकों ने अपने एक अन्य साथी के साथ उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया था। पुलिस उसको पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी ले गई, लेकिन वह वहां तक पहुंचाने में कामयाब नहीं हुई थी, जहां उसे ले जाकर दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचाने के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया। पुलिस ने लड़की के नाम से फेसबुक आईडी बनाई है और दो आरोपियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद उनसे लड़की बनकर ही बातचीत की और मोबाइल नंबर ले लिया। उसके बाद उनको मिलने के लिए बुलाया। एक मासूम लड़की को अपनी हवस का शिकार बना चुके आरोपी फेसबुक के माध्यम से नया शिकार समझ कर पुलिस के जाल में आ फंसे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एसएसआई नितेश कुमार की अगुवाई में गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयास के बाद गैंगरेप के आरोपी अब्दुल कादिर, इसरार, ठेकेदार अहसान व नदीम निवासीगण नथमलपुर चिलकाना सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने किशोरी के साथ गांव खांसी परतापुर मेरठ में गैंगरेप किया गया था। आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण, पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, सहारनपुर से गन्ना छीलने की दिहाड़ी मजदूरी करने मेरठ जहां रहे आरोपियों की मुलाकात किशोरी से रोडवेज बस में हुई थी। बस में बैठकर बातचीत होने पर युवक उसे अपने साथ में रख ले गए और 18 दिन तक हांसी गांव में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे।

——————————————-
भरोसा जीत कर चंगुल से निकली पीड़िता…..
हरिद्वार: किशोरी 18 दिन तक दरिंदों के बीच फंसी रही और उनकी हवस का शिकार बनती रही। ज्यादा लंबे समय तक किशोरी को बंधक बनाकर रखने से आरोपियों को अपने पकड़े जाने का खतरा भी पैदा हो गया था। इसलिए एक आरोपी ने सलाह दी कि अब किशोरी को छोड़ दिया जाए। पहले से ही आजाद होने की भीख मांग रही किशोरी ने आरोपियों को भरोसा दिलाया कि वह किसी को इस बारे में नहीं बताएगी। गनीमत रही कि आरोपियों ने उस पर विश्वास कर लिया और जाने दिया। आरोपियों को जरा भी शक होता कि पीड़िता आपबीती बयान कर देगी तो शायद वह उसे मौत के घाट उतारने से भी गुरेज ना करते। ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर हरिद्वार लाया जा रहा है। शनिवार की सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुराने किशोरी के परिवार को भरोसा दिलाया कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!