
पंच👊नामा
रुड़की: करोड़ों के बैंक घोटाले में फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। ये वही आरोपी हैं, जिन पर एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा, जादूगर रोड, रुड़की से 1.60 करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप है। लंबे समय से फरार चल रहे इन आरोपियों की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि 3 मई 2023 को एसबीआई बैंक के वर्तमान प्रबंधक नवलेन्द्र झा ने कोतवाली रुड़की में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 1.60 करोड़ रुपये के गबन की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक आनंद मेहरा को सौंपी गई थी।
जांच के दौरान सामने आया कि अशोक कुमार पुत्र श्याम लाल, निवासी आदर्श नगर रुड़की और टीपू कुमार पुत्र बलधार सिंह, निवासी सालियर रुड़की—दोनों प्राइवेट तौर पर एसबीआई बैंक में कार्यरत थे और गबन कांड में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक आनंद मेहरा, हेडकांस्टेबल विपिन, कांस्टेबल सुरेश तोमर व प्रदीप डंगवाल शामिल रहे।