
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: स्मार्ट मीटर के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले मंगलवार को रुड़की से बड़ी संख्या में किसान देहरादून कूच के लिए रवाना हुए।
ट्रैक्टर-ट्रालियों में सवार यह काफिला जब बहादराबाद टोल प्लाजा पहुंचा तो पुलिस-प्रशासन ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक रखा था। पुलिस अधिकारियों ने किसानों को शांतिपूर्वक वापस लौटने की अपील की, लेकिन किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हुए।
स्थिति बिगड़ने पर हाईवे पर भारी जाम लग गया। भीड़ बढ़ने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया तो पुलिस ने लाठियां फटकारकर किसानों को खदेड़ दिया। इसमें कई किसानों के घायल होने की सूचना है। हालात काबू से बाहर न जाएं, इसके लिए बहादराबाद के अलावा आसपास के थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर बुलानी पड़ी।
अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने कई किसान नेताओं को हिरासत में लेकर देहरादून जाने से रोक दिया। पुलिस का कहना है कि किसानों ने हाईवे पर जाम लगाकर आमजन की परेशानी बढ़ा दी थी।
ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात बाधित करने और शांति व्यवस्था भंग करने के मामले में किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।