
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पीरान कलियर क्षेत्र में पुतला दहन किया गया, जिसमें नाबालिग बच्चे के गलत इस्तेमाल का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।
थाना कलियर पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य प्रदर्शनकारियों की पहचान वायरल वीडियो के आधार पर की जा रही है। घटना शुक्रवार को पीपल चौक, कलियर में घटी, जब कुछ स्थानीय लोगों ने वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के विरोध में पुतला दहन किया।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन एक युवक पुलिस से उलझ गया और उग्रता दिखाने लगा। आरोपी को तत्काल हिरासत में लेते हुए BNSS की धारा 170 में मामला दर्ज किया गया।
इसके साथ ही वीडियो की जांच में यह भी सामने आया कि प्रदर्शन के दौरान एक नाबालिग बच्चे को गलत तरीके से उपयोग में लाया गया। इस गंभीर पहलू को देखते हुए थाना कलियर में संबधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया आरोपी मुन्तहीद पुत्र महमूद हसन, निवासी मुकर्रबपुर, थाना पिरान कलियर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उन्होंने कहा शांति व्यवस्था भंग करने और नाबालिग के दुरुपयोग जैसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
इस प्रकरण में अन्य दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में एसएसआई बी.एस. चौहान, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, हेडकांस्टेबल जमशेद अली व सुनील चौहान शामिल रहे।