“चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटने के बाद हरकत में आई पुलिस, ज्वालापुर में छापेमारी..
पतंग-मांझा विक्रेताओं को लिखित नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी दी, चाइनीज मांझा बेचा तो दर्ज होगा हत्या का मुकदमा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तरी हरिद्वार में चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटने की घटना के बाद ज्वालापुर पुलिस हरकत में आ गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर बुधवार को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने प्रतिबंधित और जानलेवा चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया।
प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र में पतंग और मांझा बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान दुकानदारों की सामग्री की जांच की गई और उन्हें नोटिस जारी कर प्रतिबंधित मांझे की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए गए।
पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि कहीं भी प्रतिबंधित या चाइनीज मांझा बेचते पाए गए तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जनजीवन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने दुकानदारों को जागरूक करते हुए बताया कि चाइनीज मांझा न केवल प्रतिबंधित है, बल्कि यह लोगों और पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। हाल ही में हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आगे भी ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही है।
चेकिंग अभियान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक खेमेंद्र गंगवार, उपनिरीक्षक सोनल रावत, अपर उपनिरीक्षक राकेश कुमार, अपर उपनिरीक्षक पायल तोमर, कांस्टेबल अमित गौड़, राजेश बिष्ट, आलोक कुमार, गणेश तोमर और रवि चौहान सहित चेतक कर्मी मौजूद रहे।



