कांवड़ मेले में पुलिस ने पढ़ाया नियमों का पाठ, बिना साइलेंसर और बिना नंबर प्लेट वाली नौ बाइक सीज़..
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस का बड़ा एक्शन, कार्रवाई के बाद चेतावनी देकर किया विदा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शारदीय कांवड़ मेले के दौरान यातायात नियमों का मखौल उड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने अभियान चला कर कार्रवाई की। हरिलोक तिराहे के पास चैकिंग के दौरान पुलिस ने बिना साइलेंसर और बिना नंबर प्लेट चल रही 09 मोटरसाइकिलों को सीज करते हुए यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इस दौरान कुछ कावड़ियों ने हंगामा करने का प्रयास भी किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें नियमों का हवाला देते हुए कार्रवाई की चेतावनी देकर विदा किया।
————————————-
यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी नजर…..कांवड़ मेले के दौरान बाहरी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं। इस दौरान कुछ वाहन चालक बिना साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों से ध्वनि प्रदूषण फैलाकर असुविधा उत्पन्न करते हैं।
इसी को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश जारी किए थे कि ऐसे वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। हरिलोक हाईवे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में एसएसआई नितिन चौहान व अन्य पुलिस कर्मियों की टीम ने हरिद्वार-हरिलोक हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान कुल 09 मोटरसाइकिलों को सीज किया गया, जिनमें 06 मोटरसाइकिल बिना साइलेंसर और 03 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट थीं।
————————————-
कांवड़ यात्रा में शांति बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई…..पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि कोई भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, अवैध वाहनों की धरपकड़ के लिए आने वाले दिनों में भी ऐसे विशेष अभियान चलाए जाएंगे।
————————————-
अभियान में शामिल पुलिस टीम…..
प्रभारी निरीक्षक – प्रदीप बिष्ट
वरिष्ठ उप-निरीक्षक – नितिन चौहान
बाजार चौकी प्रभारी – देवेंद्र तोमर
उप-निरीक्षक – गिरीश चंद
अपर उप-निरीक्षक – प्रताप सिंह
कांस्टेबल – 09 रोहित
कांस्टेबल – 0514 मनोज डोभाल
कांस्टेबल – 1360 नरेंद्र राणा
————————————-
यात्रियों की सुरक्षा बनी प्राथमिकता…..
ज्वालापुर पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि वे बिना साइलेंसर या बिना नंबर प्लेट वाले वाहन देखते हैं, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।