पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अपहरण के एक गंभीर मामले में बीते दो माह से फरार चल रहे नामजद आरोपी के विरुद्ध रानीपुर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए न्यायालय के आदेश पर उसके घर पर उद्घोषणा की कार्यवाही अमल में लाई। ढोल-नगाड़ों के साथ की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और पुलिस के सख्त संदेश ने फरार अपराधियों की चिंता बढ़ा दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में फरार आरोपियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने अपहरण के आरोपी के विरुद्ध न्यायालय से गैर-जमानती वारंट प्राप्त करने के बाद फरारी की उद्घोषणा की प्रक्रिया पूरी की।
प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में रानीपुर पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार वादी संदीप पुत्र इलमचंद निवासी ग्राम कुतुबपुर, थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को गांव के ही रहने वाले आरोपी विकास उर्फ काला पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम कुतुबपुर गढ़मीरपुर, रानीपुर द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की सूचना दी थी।
सूचना के आधार पर कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले में नाबालिग बालिका की बरामदगी व नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रानीपुर पुलिस ने निरंतर प्रयास किए, लेकिन आरोपी लगातार फरार बना रहा। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर न्यायालय से गैर-जमानती वारंट प्राप्त किए गए और बाद में धारा 84 बीएनएसएस के अंतर्गत फरारी की उद्घोषणा के आदेश जारी किए गए।
न्यायालय के आदेश के अनुपालन में चौकी प्रभारी सुमननगर उप अर्जुन कुमार मय पुलिस टीम के साथ ग्राम कुतुबपुर स्थित आरोपी के घर पर ढोल-नगाड़ों के साथ उद्घोषणा चस्पा की गई। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी के विरुद्ध आगे भी विधिक कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस टीम में शांति कुमार गंगवार – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर, अर्जुन कुमार – चौकी प्रभारी, सुमननगर, कांस्टेबल महेन्द्र तोमर – शामिल रहे।



