अपराधहरिद्वार

दरगाह क्षेत्र में घूम रहे 8 आवारा मंचलो पर पुलिस ने कसा शिकंजा..

दीपावली के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाया अभियान..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: दीपावली त्योहार पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कलियर थाना पुलिस ने दरगाह परिसर में बाहरी जायरीनों की बढ़ती आमद को देखते हुए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान, दरगाह क्षेत्र में बिना किसी कारण घूमते हुए पाए गए 08 आवारा युवकों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया और उनसे जुर्माना वसूला गया।

फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (एसएसपी हरिद्वार)

दरअसल दीपावली के पर्व पर दरगाह क्षेत्र में जायरीनों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे भीड़ और सुरक्षा संबंधी चिंताएं उत्पन्न हो सकती हैं। जिसके मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने मीटिंग के दौरान निर्देशित किया था कि बाहरी व्यक्तियों और मनचलों का सत्यापन किया जाए, ताकि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।

फाइल फोटो: दरगाह साबिर पाक

आदेशों के अनुपालन में कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने एक पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसपर पुलिस टीम ने दरगाह परिसर में गश्त और चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने दरगाह के आसपास बिना वजह घूम रहे युवकों की पहचान की और 08 आवारा युवकों को हिरासत में ले लिया। इन युवकों को थाने लाकर उनके सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की गई। चूंकि उनके व्यवहार में असामान्यता और अव्यवस्था दिखाई दी, पुलिस ने उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की। इसके परिणामस्वरूप, प्रत्येक युवक से 2000 का संयोजन शुल्क वसूला गया।

फाइल फोटो: दिलबर सिंह नेगी (थानाध्यक्ष पिरान कलियर)

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया “दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर दरगाह परिसर में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हम सतर्कती जा रही हैं। बाहरी जायरीनों की बढ़ती आमद को देखते हुए गश्त और चेकिंग अभियान को बढ़ाया है, ताकि अव्यवस्था और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। थानाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि सभी के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!