पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में सत्यापन और चेकिंग अभियान चलाया गया
जिसमें बिना सत्यापन के रह रहे किरायदारों का सत्यापन किया गया और बिना सत्यापन किरायदारों को रखने वाले मकान मालिकों पाए चालान की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी कड़ी में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डारी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम ने कोतवाली क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाया, इस दौरान बिना सत्यापन के रहने वाले लोगो सहित मकान मालिकों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई। वही दूसरी ओर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए चार दुपहिया वाहनों को सीज किया और 16 चालान कर आठ हजार का जुर्माना वसूला किया। इसके साथ ही अवैध खनन के खिलाफ भी करवाई करते हुए छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन में सीज किया गया।
————————————-
20 मकान मालिकों के किए कोर्ट चालान…..पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल में निर्देश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, कबाडियो व घरेलू नौकरो का सत्यापन किया। इस दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमे शिवलोक टिबडी, टिहरी विस्थापित कालोनी, रामधाम कालोनी व सुमनगर क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियो, किरायेदारों, व घरेलू नौकरो के सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीमो ने 170 बाहरी व्यक्तियो का सत्यापन कराया और बिना सत्यापन के किरायेदार, घरेलू नौकर व बाहरी व्यक्तियो को रखने वाले 20 मकान मालिको के विरूद्ध (83) पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए दस-दस हजार के कुल (2,00,000/-रू0 के) कोर्ट चालान कर रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की जा रही है। इसके अलावा मकान मालिको को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियो का शीघ्र सत्यापन कराने के लिए निर्देशित किया गया, और किरायेदारो, घरेलू नौकरो, फड ठेली वालो को भी अपना-अपना सत्यापन कराने के लोई जागरूक किया गया । पुलिस टीम में कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान, गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत, उपनिरीक्षक अमित नौटियाल, अ0उपनिरीक्षक भरत, अ0उपनिरीक्षक रीना कुंवर व पुलिस कर्मचारी गण शामिल रहे।
—————————————-
चेकिंग अभियान में चार दुपहिया वाहन सीज…….सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चार दुपहिया वाहनों को सीज कर दिया। शनिवार की देर रात संदिग्ध वाहनो, बिना नम्बर प्लेट वाहनो के विरूद्ध टीमें बनाकर रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानो पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस टीमो ने बिना नम्बर प्लेट व यातायात नियमो के उल्लंघन में मोटर वाहन अधिनियम के तहत चार दुपहिया वाहनो को सीज कर 16 चालान में 8 हजार का जुर्माना वसूल किया। पुलिस टीम में कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत, उपनिरीक्षक अमित नौटियाल, उपनिरीक्षक पूजा मेहरा समेत पुलिकर्मी शामिल रहे।
—————————————-
अवैध खनन में ट्रैक्टर ट्रॉली सीज……..पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर सुमनगर क्षेत्र में अवैध खनन करने वालो के विरूध अभियान चलाया, जिसमें पुलिस टीम ने बन्दा नंबर-3 सुमनगर से एक ट्रैक्टर ट्राली सोनालिका चालक विजय पुत्र उमेश कुमार नि0 ग्राम गढ रानीपुर हरिद्वार को अवैध खनन ले जाते हुए पकडा, मौके पर पुलिस टीम ने टैक्ट्रर ट्राली को कब्जे में लेकर मोटर वाहन अधिनियम में सीज कसर दिया, साथ ही अवैध खनन के संबंध में उप जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। पुलिस टीम में कमल मोहन भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर, उपनिरीक्षक अमित नौटियाल, कांस्टेबल दीपक रावत व सुमन डोभाल शामिल रहे।