
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कोतवाली नगर पुलिस ने झुग्गियों की आड़ में चल रहे सट्टे के अड्डे पर छापा मारकर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने सट्टे में इस्तेमाल होने वाली चरखी चार्ट, पेन, डायरी और नकदी बरामद की है। आरोपी लंबे समय से इलाके में यह अवैध धंधा चला रहा था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद में सट्टे और जुए के अड्डों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, शहर कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस ने रोजीबेलवाला स्थित पंचकूला टेंपो ट्रैवल्स के पीछे झुग्गियों में छापा मारा।
छापे के दौरान आरोपी रामकुमार (52 वर्ष), निवासी गंगाविहार कॉलोनी, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी झुग्गी, रोडीबेलवाला, हरिद्वार को सट्टा लगवाते हुए रंगेहाथ दबोचा गया। पुलिस ने मौके से ₹2100 नकद, एक चरखी चार्ट, एक डायरी और एक पेन बरामद किया।
कोतवाली नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस कसीनो जैसे संचालित सट्टा अड्डे में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस टीम में शामिल रहे, उप निरीक्षक चरण सिंह चौहान, कांस्टेबल पवन डिमरी और कांस्टेबल संदीप सिंह।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने कहा कि झुग्गियों में छिपकर अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।