पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव के मद्देनजर पथरी पुलिस ने पेशेवर अपराधियों और जाएं उनके धंधेबाजों पर कानूनी शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि लूट, चोरी और नकबजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले छह आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा कायम किया है। इसके अलावा कई आरोपियों पर निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है। अपराधिक प्रवृत्ति के यह लोग चुनाव के समय देहात क्षेत्र में शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकते थे।
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस कप्तान डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने सभी थाना कोतवाली प्रभारियों को पेशेवर अपराधियों और शराब, स्मैक, चरस आदि का धंधा करने वालों पर अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्रान्तर्गत चोरी/नकबजनी/लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले निम्नलिखित छह आरोपियों के विरुद्ध 2/3 गेंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया!
नाम पता अभियुक्त गण
1- फरमान पुत्र फुरकान निवासी ग्राम ईदगाह सुल्तानुपर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार!
2- सलमान पुत्र शहीद निवासी ग्राम ईदगाह सुल्तानुपर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार!
3- उस्मान पुत्र अब्दुल जबार निवासी ग्राम ईदगाह सुल्तानुपर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार!
4- शादाब पुत्र अब्दुल हसन निवासी खड़ंजा कोतवाली लक्सर हरिद्वार!
5- आबिद पुत्र महताब निवासी मुन्डाखेड़ी खुर्द थाना लक्सर हरिद्वार!
6- जीशान पुत्र लियाकत निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना लक्सर हरिद्वार!
————
स्मैक, नकदी व तराजू समेत दबोचा
चेकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिर की सूचना पर घोसीपुरा सपेरा बस्ती जाने वाले मार्ग पर आजाद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम घिस्सुपुरा थाना पथरी हरिद्वार के कब्जे से 07.38 ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रिक तराजू व 1350/- रूपये बरामद करते हुए गिरफ़्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं, लंबे समय से अवैध शराब के धंधे में लिप्त पाला पुत्र हरदयाल निवासी ग्राम़ अम्बुवाला थाना पथरी हरिद्वार और प्रीतम पुत्र भुलण निवासी ग्राम फेरूपुर थाना पथरी हरिद्वार के खिलाफ 110 जी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि अभियान जारी रहेगा।
——–
➡️ पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार
2- उ0नि0 चरण सिंह
3- उ0नि0 सुधांशु कौशिक
4- का0 333 दिनेश
5- का0 1587 जोत सिंह