
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गौकशी और अवैध पशु कटान में लिप्त आरोपियों पर हरिद्वार पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशों के तहत कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें गौकशी के आरोपी को ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे इलाके में घुमाकर एक माह के लिए जिला बदर किया गया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि ग्राम सलेमपुर निवासी मोईन पुत्र सलीम के खिलाफ लंबे समय से गौकशी में संलिप्त रहने की सूचनाएं मिल रही थीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर गुंडा अधिनियम के अंतर्गत केस तैयार कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई।
रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट की अदालत ने 28 जुलाई 2025 को आदेश पारित कर आरोपी मोईन को 30 दिनों के लिए जिला बदर किया।
आदेश के अनुपालन में बुधवार को पुलिस टीम ने मुनादी कराते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ मोईन को जिले की सीमा से बाहर किया। इस अनोखी कार्रवाई को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
—————————————
जिला बदर आरोपी……
मोईन पुत्र सलीम, निवासी ग्राम सलेमपुर, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार
पुलिस टीम…..
कमल मोहन भंडारी (कोतवाली प्रभारी, रानीपुर)
उप निरीक्षक विकास रावत (चौकी प्रभारी गैस प्लांट)
हेड कांस्टेबल गोपीचंद
कांस्टेबल इन्द्र
—————————————एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि गौकशी, नशा और अन्य संगठित अपराधों में लिप्त व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले समय में ऐसे तत्वों के खिलाफ जिला बदर, कुर्की और निरोधात्मक कार्रवाइयों की रफ्तार और तेज की जाएगी।