पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: भगवानपुर क्षेत्र में शोभा यात्रा निकालने के दौरान हुए बवाल के बाद जिले भर में अलर्ट है। इस बीच पुलिस ने मिश्रित आबादी वाले ज्वालापुर में फ्लैग मार्च निकालकर उपद्रवियों को कड़ा संदेश दिया। इस दौरान ड्रोन कैमरा उड़ा कर छतों की निगरानी भी की गई।
ज्वालापुर क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम दोनों ही संप्रदाय के लोग रहते हैं। हालांकि यहां हमेशा शांति और सद्भाव का माहौल रहता है और दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के त्योहारों व आयोजनों में सौहार्दपूर्ण तरीके से हिस्सा लेते हैं। मगर भगवानपुर की घटना को देखते हुए मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी को देखते हुए रविवार शाम पुलिस ने संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।
ड्रोन उड़ाकर चेक किया गया कि घरों की छतों पर पत्थर या अन्य प्रतिबंधित सामान तो छुपा कर नहीं रखा गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व एसपी ज्वालापुर रेखा यादव, सीओ सिटी शेखर सुयाल, ज्वालापुर कोतवाली महेश जोशी व एसएसआई नितेश शर्मा ने पुलिस ने पुलिस बल के साथ मेन रोड, रेलवे रोड, पीठ बाजार आदि इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार शहर के किसी भी थाना क्षेत्र में किसी को माहौल बिगाड़ने की अनुमति किसी सूरत में नहीं दी जाएगी पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर है यदि किसी का भी पता चलता है कि वह माहौल बिगाड़ सकता है तो तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।