
पंच👊नामा
रुड़की: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर

जनपदभर में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में एएनटीएफ व गंगनहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने एक नशा तस्कर को नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर सहारनपुर का सप्लायर है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मुखबिर की सूचना पर एएनटीएफ व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने पाडली गुर्जर तेलीवाला रोड से नशा तस्कर हसीन पुत्र शकील निवासी ग्राम नौजली थाना नागल जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को 550 अवैध नशीले इंजेक्शन ट्रामाडोल के साथ गिरफ्तार किया है। तस्कर से बरामदगी के आधार पर कोतवाली गंगनहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विकास रावत (A.N.T.F. प्रभारी) हेड कांस्टेबल सुधीर केसला (A.N.T.F.) कांस्टेबल अमित कुमार (A.N.T.F.) कांस्टेबल रामचंद्र (A.N.T.F.) कांस्टेबल राकेश (A.N.T.F.) कांस्टेबल राहुल कुमार (कोतवाली गंगनहर) कांस्टेबल अर्जुन (कोतवाली गंगनहर शामिल रहे।
—————————————-
स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार…..
हरिद्वार: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत सिडकुल थाना पुलिस ने नशा तस्कर सचिन मालयान पुत्र बाबूराम निवासी रावली महदूद सिडकुल को राठोर प्लाजा के पास पाल मार्केट जाने वाली गली से 6.95 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने बताया गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उ0नि0 संदीप चौहान, अ0उ0नि0 सुभाष रावत, हे0का0 सुनील सैनी व का0 अनिल कण्डारी शामिल रहे।