त्योहारी सीजन में शांति और सुरक्षा के लिए सड़क पर उतरी पुलिस, पैदल घूमकर की कार्रवाई..
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चला अभियान, 10 बाइक सीज़, 20 का चालान..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दशहरा और दीपावली जैसे बड़े त्योहार नजदीक आते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सोमवार को सिडकुल कोतवाली की पुलिस ने सड़क पर उतरकर बाजारों में पैदल गश्त की। इस दौरान आवागमन में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 10 बाइक सीज करते हुए 20 वाहनों का चालान किया गया।
पुलिस की मौजूदगी और कार्रवाई से बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने राहत की सांस ली।
————————————-एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि त्यौहारी सीजन में शहर के बाजारों में भीड़ बढ़ गई है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने लगातार सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए।
सिडकुल क्षेत्र में कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रावली महदूद क्षेत्र के बाजार में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलें, उत्पाती और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। कार्रवाई में 10 बाइक सीज की गईं और कुल 20 चालान किए गए।
इनमें 12 चालान न्यायालय के लिए और 8 चालान मौके पर नगद संयोजन के रहे। त्योहारों पर भीड़ बढ़ने के कारण शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस की पैदल गश्त से न सिर्फ अपराधियों पर अंकुश लगेगा बल्कि आम लोगों को सुरक्षा का भी एहसास होगा।
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी इसी तरह अभियान जारी रहेगा, ताकि लोग निश्चिंत होकर त्योहारों की खरीदारी कर सकें।