हरिद्वार

भर्ती घोटाले के फरार आरोपित के घर से खिड़की-दरवाजे तक उखाड़ लाई पुलिस..

फरार चल रहे आरोपियों पर कप्तान अजय सिंह के आदेश पर कसा शिकंजा, झगड़ा करने वालों की पुलिस ने निकाली बारात..

इस खबर को सुनिए

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चर्चित भर्ती घोटाले में फरार चल रहे सहारनपुर के एक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी शिकंजा कसते हुए संपत्ति कुर्क कर ली। सामान जब्त करने के साथ ही कनखल पुलिस उसके घर से खिड़की-दरवाजे तक उखाड़ लाई। लगातार फरार चल रहे आरोपियों पर एसएसपी अजय सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिस पर टीम ने कोर्ट की अनुमति लेकर कुर्की की कार्रवाई की। वहीं, रानीपुर के सलेमपुर क्षेत्र में लड़ाई झगड़ा कर रहे 14 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी पूरी बारात निकालते हुए शांतिभंग में चालान किया गया है।

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान अजय सिंह

पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि जेई-एई और पटवारी भर्ती घोटाले में फरार चल रहे अनिल कुमार व भूषण निवासीगण मांडूवाला, थाना फतेहपुर सहारनपुर की गिरफ्तारी के लिए कानूनी कार्रवाई के निर्देश कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा को दिए गए थे। पिछले महीने गांव पहुंचकर मुनादी कराते हुए दोनों आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद भूषण ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। लेकिन अनिल ने सरेंडर नहीं किया और न वह पुलिस की पकड़ में आया। इसलिए कोर्ट से अनुमति लेने के बाद एक टीम ने अनिल के घर पहुंचकर संपत्ति कुर्क कर ली। एसएसपी ने बताया कि बताया कि प्रतियोगी परीक्षा जैसे संवेदनशील मामले में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले तीन दर्जन से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। साथ ही उनकी एक करोड़ से अधिक की संपत्तियां सील की गई हैं।
—————————————-
“शांतिभंग करने वालों की निकली बारात…….
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि सलेमपुर गांव में पुलिस को झगड़े की सूचना मिली थी। जिस पर गैस प्लांट चौकी प्रभारी यशवीर नेगी ने एक टीम को साथ लेकर कुल 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है। पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल संदीप सेमवाल, कांस्टेबल गंभीर तोमर, अजय कुमार, महेशानंद जोशी, अर्जुन रावत मौजूद रहे।
—————————————-
“इनका हुआ चालान………
1.रवि पुत्र राजवीर पता रविदास मन्दिर के पास सलेमपुर
2.काका पुत्र सुशील  निवासी लढौरिया मदोला सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार
3.सीतेश पुत्र श्रीराम  निवासी सलेमपुर नयी टंकी के पास रानीपुर हरिद्वार
4. विक्की पुत्र रमेश चन्द  नि0 शिव मन्दिर सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
5.सूरज पुत्र तेलूराम नि० शिव मन्दिर सलेमपुर
6.आदित्य पुत्र कुवरपाल  नि0 रविदास मंदिर के पास सलेमपुर
7.गोपी पुत्र बेदपाल सिंह  रविदास मंदिर के पास सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार
8.मोनू पुत्र जयपाल  रविदास मंदिर के पास सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
9.गोविन्द पुत्र जनेश्वर  निवासी सलेमपुर जोड के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
10.पुनीत पुत्र ऋषिपाल  निवासी रविदास मंदिर के पास सलेमपुर
11.अमजद पुत्र भूरा नि0 पंचायत घर सलेमपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
12.मनोज पुत्र मान सिंह  निवासी ग्राम सलेमपुर
13.सचिन पुत्र केशवराम  निवासी ग्राम सलेमपुर
14.मन्दा पुत्र कपूर   निवासी पंचायत घर सलेमपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!