“हरिद्वार में पुलिस की चौकसी बरकरार, शहर व देहात में फ्लैग मार्च, बम स्क्वॉड ने खंगाले घाट, हूटर लगी कार पकड़ी..
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान, जीआरपी की टीम ने छाना रेलवे स्टेशन का हर कोना..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिल्ली के लालकिले के पास हुए बम धमाके के बाद हरिद्वार पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गई हैं। बुधवार देर रात धर्मनगरी में चौकसी बढ़ाते हुए पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया।
ज्वालापुर के आर्यनगर चौक से फ्लैग मार्च निकाला गया, वहीं हरकी पैड़ी क्षेत्र के गंगा घाटों पर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की टीमों ने गहन तलाशी ली। रेलवे स्टेशन पर भी जीआरपी की टीमों ने सघन जांच अभियान चलाया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत शहरभर में सुरक्षा इंतजाम और सख्त किए गए हैं। फ्लैग मार्च की अगुवाई एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने की।
उनके साथ एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसएसपी जितेंद्र चौधरी एएसपी निशा यादव के अलावा ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा,
शहर कोतवाल रितेश शाह, रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार और कनखल थाना प्रभारी मनोहर रावत की पुलिस टीमें शामिल रहीं।
श्यामपुर थानाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चिड़िया पर बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों को बारीकी से खंगाला।
हरकी पैड़ी क्षेत्र में चौकी प्रभारी संजीत कंडारी के नेतृत्व में बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की टीमों ने घाटों और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग की।
वहीं, जीआरपी इंस्पेक्टर बिपिन चंद्र पाठक की देखरेख में रेलवे स्टेशन परिसर का कोना-कोना खंगाला गया। दूसरी तरफ देहात में भी पुलिस पूरी तरह सतर्क रही।
सीओ मंगलौर विवेक कुमार के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी मंगलौर अमरजीत सिंह और झबरेड़ा थाना प्रभारी अजय शाह के टीमों ने कस्बा और आसपास क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।
जबकि सीओ रुड़की नरेंद्र पंत की अगवाई में गंग नहर कोतवाली प्रभारी मनोहर भंडारी और रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय की टीम क्षेत्र में सक्रिय रही।
पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल और पिरान कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने भी अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में गश्त व चेकिंग की।
———————————–
सिडकुल पुलिस ने हूटर लगी स्कॉर्पियो जब्त की…..
दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद हरिद्वार में बढ़ाई गई चौकसी के तहत बुधवार को सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में एसएसआई देवेंद्र तोमर की टीम ने किर्बी चौक पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को पकड़ा।
वाहन पुलिस की लाल-नीली बत्ती और हूटर के साथ चिन्मय चौक से किर्बी चौक की ओर आ रहा था। जांच में चालक टिबड़ी निवासी शिवम कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
वाहन को कब्जे में लेकर एम.वी. एक्ट में सीज कर थाने में दाखिल किया गया।
————————————–
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद प्रदेश में जारी हाई अलर्ट को देखते हुए हरिद्वार जिले में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
बुधवार को रुड़की और सिटी क्षेत्र के साथ-साथ ज्वालापुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। हरकी पैड़ी, रोडवेज बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ाने के साथ सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।



