शहीद सिपाही का “डेथ सर्टिफिकेट बनवाने को भटक रही पुलिस…..
: हरिद्वार में शहीद हुआ था फरीदाबाद क्राइम ब्रांच का सिपाही
: फरीदाबाद से डकैती कर फरार हुए बदमाश ने मारी थी गोली
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: बदमाशों की गोली से शहीद हुए हरियाणा पुलिस के जवान का डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए पुलिस को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कभी हरिद्वार नगर निगम की साइट में दिक्कत तो कभी अधिकारी दफ्तर में नहीं मिलते। सोमवार को भी हरियाणा पुलिस की एक टीम इस सिलसिले में हरिद्वार पहुंची। लेकिन, शहीद सिपाही का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सका है।
फरीदाबाद में डकैती डालकर फरार हुए बदमाशों का पीछा करते हुए क्राइम ब्रांच की एक टीम 30 सितंबर को हरिद्वार पहुंची थी। टीम ने चार बदमाशों को पंड़ित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में पकड़ लिया और पांचवें बदमाश का इंतजार किया जा रहा था। उसी दौरान पकड़े गए बदमाश अंशु उर्फ मोनू निवासी शतावर गांव, बलिया उत्तर प्रदेश ने क्राइम ब्रांच के सिपाही संदीप नरवाना को गोली मार दी थी। सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई थी। सिपाही संदीप नरवाना का मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम हरिद्वार में आवेदन किया गया था। लेकिन, करीब एक माह बीतने पर भी प्रमाण पत्र नहीं बन पाया। सोमवार को हरियाणा पुलिस की तीन सदस्यीय टीम नगर निगम पहुंची और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण कार्यालय में संबंधित लिपिक व कर्मचारियों से प्रमाण पत्र को लेकर बातचीत की। टीम ने डीजी हेल्थ, सीएमओ सहित कई अधिकारियों के नंबर जुटाए। इसके बाद टीम देहरादून रवाना हो गई। वहीं, बताया गया है कि मंगलवार को नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती मीटिंग में देहरादून गए थे।
–