नशा मुक्ति को “जनता के द्वार” जाएगी पुलिस, हर थाना गोद लेगा नशे से घिरा एक गांव या मौहल्ला..
पुलिस कप्तान अजय सिंह की पहल, नशा पीड़ितों की काउंसलिंग, धंधेबाजों पर कार्रवाई, आज शाम कहां-कहां लगेगी पुलिस चौपाल, (देखें लिस्ट)..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को साकार करते हुए हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने एक नई पहल शुरू की है।
जिसके तहत नशे के खिलाफ पुलिस और जनता मिलकर लड़ाई लड़ेगी। पहले चरण में हर थाने-कोतवाली की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में एक ऐसे गांव या मौहल्ले को गोद लिया जाएगा, जो सबसे ज़्यादा नशे की चपेट में है।
इसके लिए हर शनिवार एक-एक गांव व मोहल्ले में पुलिस की चौपाल लगेगी। आज शाम से इसकी शुरुआत होने जा रही है। इस चौपाल में जनता के लोग नशा मुक्त समाज बनाने के लिए अपनी राय और सुझाव देंगे।
पुलिस इन पर अमल करते हुए नशा पीड़ितों की काउंसलिंग और नशे के धंधे वालों पर प्रभावी कार्रवाई करेगी। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 15 दिन के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है। सकारात्मक नतीजे आने पर स्थानीय निवासियों की इच्छा और सहयोग के अनुसार अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।
————————————-
नशे के सौदागरों पर कसा शिकंजा…….
ड्रग फ्री देवभूमि अभियान को सार्थक बनाने के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह की ओर से लगातार नए नए प्रयास किए जा रहे हैं। नशे के बड़े सौदागरों पर शिकंजा करते हुए उनके खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर अधिनियम में अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है। पुलिस अपने अपने क्षेत्र में नशा पीड़ितों की काउंसलिंग भी कर रही है। साथ ही नशे का धंधा कर समाज को खोखला बनाने वालों का सत्यापन भी पुरजोर तरीके से किया जा रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नशा ना सिर्फ एक सामाजिक बुराई है। बल्कि यह अपराध को भी बढ़ावा देता है, समाज के सहयोग से ही इससे निपटा जा सकता है। बताया कि जनता की रायशुमारी के लिए हर शनिवार शाम 4:00 से 7:00 बजे तक चिन्हित गांव या शहर के मोहल्ले में किसी सार्वजनिक स्थल पर चौपाल भी लगाई जाएगी।
—————————————-
गांव व मोहल्ले में लगेगा बैनर….
15 दिनों के बाद परिणाम सकारात्मक रहने व स्थानीय नागरिकों की इच्छानुसार अभियान को आगे जारी रखने के लिए सबसे पहले उस गांव या मोहल्ले में पुलिस एक फ्लेक्सी बैनर लगाएगी।