हरिद्वार

होली के उल्लास में पुलिसकर्मियों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान..

पत्रकार योगेश शर्मा के होली मिलन और सम्मान कार्यक्रम में जुटी हस्तियां..

 

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर के होटल ग्रैंड शिवा में पत्रकार योगेश शर्मा की ओर से हर साल की तरह इस बार भी भव्य होली मिलन कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें त्योहारों के दिन भी अपने घर परिवार से दूर रहकर ड्यूटी का फर्ज निभाने वाले यातायात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज सेवा व अन्य क्षेत्र में कार्य करने वाली कई शख्सियतों का भी सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नन्हे मुन्ने बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी और भगवान शंकर व मां पार्वती की झांकियां ने मन मोह लिया। अंत में फूलों की होली खेलकर समाज को एकता, एकजुटता और समरसता का संदेश दिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर किरण जैसल ने कहा कि होली का त्योहार सामाजिक समरसता का प्रतीक है। होली पर हर तरफ उल्लास छा जाता है। सीओ यातायात राकेश रावत ने कहा कि त्योहार समाज में उल्लास लेकर आते हैं और प्रेम भाव का संचार करते हैं। इस दौरान यातायात पुलिसकर्मियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के लिए उन्होंने पत्रकार योगेश कुमार शर्मा को साधुवाद दिया। समाजसेवी अमित भारद्वाज, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट, रजनीश योगी, डॉ. अर्जुन नागयान शामिल रहे। कार्यक्रम में टीएसआई पंकज जोशी, मोहित रोथान, अमरवीर, नवनीत त्यागी, वीरेंद्र पांडे, प्रदीप कुमार, अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव डा. दीपेश चंद्र प्रसाद, समन्वयक पिंकी प्रसाद को अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान रुड़की से आई फिटनेस और वेलनेस कोच आकांक्षा त्यागी ने स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और स्वस्थ रहने के टिप्स साझा किए। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार योगेश शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होकर चार चांद लगाने के लिए आभार जताया और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान छोटे बच्चों और कलाकारों ने जमकर ठुमके लगाए और होली का उल्लास मनाया। इस दौरान समाजसेवी रंजीता झा, भाजपा नेत्री रंजना चतुर्वेदी, मेहताब आलम, राजीव जोशी, गगन कुमार, रागिनी गुप्ता, नवीन चौहान आदि ने शामिल होकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!