
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशा तस्करों के लिए काल बन रही हरिद्वार पुलिस लगातार नशे के धंधेबाजों को सलाखों के पीछे धकेल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के कड़े निर्देश पर जिलेभर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।

जिसके तहत आए दिन नशे के धंधेबाज पुलिस की गिरफ्त में आरहे है। इसी कड़ी में ज्वालापुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस टीम ने चरस, स्मैक व देसी शराब का धंधा करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चरस, स्मैक और देशी शराब के पव्वों सहित नगदी बरामद की गई है। प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर ने पुलिसकर्मी के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर ज्वालापुर अंबेडकर नगर से संधिरा पुत्र बाबूराम निवासी कडच्छ को 50 ग्राम चरस व इलेक्ट्रॉनिक तराजो समेत 2210 रुपये की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही उपनिरीक्षक आशीष नेगी ने पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग के दौरान मयंक मेहता पुत्र विपिन मेहता निवासी मौहल्ला मेहतान ज्वालापुर को 6.72 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ धरदबोचा है।
दोनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। वही दूसरी ओर पुलिसकर्मियों ने हरिलोक तिराहे से चेकिंग के दौरान 55 देसी शराब के पव्वों के साथ सुफियान उर्फ बाबू पुत्र यूनुस निवासी गली नम्बर एक पीठ बाजार बहादराबाद को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर, बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी, कांस्टेबल व्रजमोहन सिंह, हेमंत पुरोहित, अमित गौड़, रोहित कुमार व दिनेश कुमार शामिल रहे।