पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांवड़ मेले की व्यस्तताओं के बावजूद हरिद्वार में पुलिस ने नशे पर और तेजी के साथ शिकंजा कसा है। कांवड़ मेले में भीड़ का फायदा उठाकर बरेली से 45 लाख रुपये की स्मैक लेकर पहुंचे दो शातिर तस्करों को सिडकुल क्षेत्र में एएनटीएफ और पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
दोनों तस्कर कुछ दिन पहले तत्कालीन पुलिस कप्तान को गुलदस्ता देकर धोखे से फोटो खिंचाकर जेल जाने वाले मंगलौर क्षेत्र के एक नशे के सौदागर को स्मैक डिलीवरी देने हरिद्वार आए थे। लेकिन वे एएनटीएफ के जाल में फंस गए।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट और कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले तेजतर्रार उपनिरीक्षक रणजीत तोमर व पुलिस टीम को शाबाशी दी है। गौरतलब है कि पिछले छह महीने में एएनटीएफ की कार्रवाई से नशा तस्करों में हाहाकार मचा हुआ है।
—————————————-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत जिले भर में नशे के धंधेबाजों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कांवड़ मेले के दौरान भी इसे बदस्तूर जारी रखने के निर्देश दिए गए थे।
बरेली से स्मैक लाने वाले तस्करों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाने के बाद एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर और सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में एक टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंद्रलोक तिराहा के पास से चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो संदिग्धों को पकड़ लिया गया।
तलाशी लेने पर 151.42 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी साहिब पुत्र छन्गा खा निवासी ग्राम गुल्ड़िया थाना मीरगंज और फईम वारसी पुत्र लईक खान निवासी कटघर थाना किला जिला बरेली उत्तर प्रदेश ने पूछताछ में बताया कि वह मंगलोर क्षेत्र के नशा सौदागर को स्मैक की डिलीवरी देने आए थे।
पड़ताल में सामने आया कि करीब 1 साल पहले नशे का यह सौदागर भीड़ में धोखे से तत्कालीन पुलिस कप्तान अजय सिंह को गुलदस्ता देकर फोटो खिंचाने में कामयाब रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के अलावा मंगलौर क्षेत्र के धंधेबाज को भी मुकदमे में नामजद कर लिया है।
—————————————-
बरामदगी..……
1: 151.42 ग्राम अवैध स्मैक बरामद अनुमानित कीमत 45 लाख 42 हजार 06 सौ रुपए।
2: दो अदद मोबाइल फोन।
3: एक अदद इलेक्ट्रॉनिक तराजू
4: एक अदद मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट।
—————————————-
पुलिस टीम…..
1: उप निरीक्षक संदीप चौहान थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2: एडिशनल उप निरीक्षक संजय चौहान थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
3: हेड कांस्टेबल 101 सुनील सैनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार ।
4: कांस्टेबल 1093 अनिल कंडारी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार ।
—————————————-
ANTF टीम…..
1: प्रभारी निरीक्षक ए एन टी एफ नरेंद्र बिष्ट जनपद हरिद्वार ।
2: उप निरीक्षक रणजीत तोमर ए एन टी एफ जनपद हरिद्वार।
3: हेड कांस्टेबल राजवर्धन ए एन टी एफ जनपद हरिद्वार
4: हेड कांस्टेबल मुकेश ए एन टी एफ जनपद हरिद्वार
5: हेड कांस्टेबल सुनील ए एन टी एफ जनपद हरिद्वार
6: कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी ए एन टी एफ जनपद हरिद्वार