पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में कच्ची व जहरीली शराब से मौत होने के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके मद्देनजर होली पर पुलिस कच्ची शराब बनाने, बेचने और तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह के कड़े निर्देश पर जिलेभर की पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। रविवार को ही लक्सर क्षेत्र में ड्रोन की मदद से पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के लिए जुटाया गया लहान और भटियां पकड़ी थी। अभियान में अब बहादराबाद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान अलग अलग स्थानों से तीन शराब तस्करों को बड़ी मात्रा में कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि अंकुर पुत्र देशराज उर्फ भूरा उम्र 24 वर्ष निवासी गोविन्दपुर थाना बहादरबाद को सहदेव भौंरी घोडेवाला तिराहा से गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 10 लीटर अवैध बरामद हुई है। इसके साथ ही विक्की पुत्र बबलू उम्र 26 वर्ष निवासी वाल्मिकी मन्दिर बहादराबाद व राहुल पुत्र सुनील उम्र 20 वर्ष निवासी रावली महदूद थाना रानीपुर को मोटरसाइकिल UK08AT/8660 के साथ रोहालकी अण्डर पास सर्विस रोड की तरफ से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी है। सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
—————————————-
पुलिस टीम….
1-का0 764 दिनेश चौहान
2-का0 96 विपिन सकलानी
3-का0 409 प्रेम सिंह
4-का0 779 कुलदीप सिंह
5-का0 57 मदनपाल
6-एचजी कुंवर पाल