अपराधहरिद्वार

चुनाव में नशे के धंधेबाजों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, देसी-कच्ची शराब व 80 हजार की नकदी बरामद..

निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद’भर में पुलिस अलग-अलग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई अमल में ला रही है। नशे का धंधा करने वालों को सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली नगर पुलिस ने 5 सन्दिग्ध और 5 शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया, इसके अलावा श्यामपुर थाना पुलिस ने भी कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को धरदबोचा है, गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई गई हैं।
———————————–
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व सन्धिग व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ सन्दिग्ध चोरी व लूट करने के इरादे से धूम रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने निर्धन निकेतन खड़खड़ी पीएनबी एटीएम के पास व अलकनन्दा घाट के पास से कुल 5 आरोपी मोहित पुत्र जगपाल, अमित पुत्र जगदीश, विकास पुत्र ओमवीर निवासीगण हरियाणा व यशवर्धन ठाकुर पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी श्यामविहार कॉलोनी हरिद्वार और विवेक राणा पुत्र अनुज कुमार निवासी ग्राम रनखंडी थाना देवबंद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक तमंचा, एक पिस्तौल जिंदा कारतूस समेत 80 हजार की नगदी बरामद हुई। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजीत कंडारी, उपनिरीक्षक यशवीर सिंह, कांस्टेबल शिवानन्द, हरवीर सिंह, लखन, सुशील व कमल मेहरा शामिल रहे।इसके साथ ही 5 शराब तस्करों को करीब 19 सौ देसी/अंग्रेजी शराब के पव्वो के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
—————————————
श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया पुलिस कप्तान के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान रवासन पुल के नीचे और चंडी पुल के नीचे से दो शराब के धंधेबाज श्याम सिंह पुत्र मुखराम सिंह व संदीप पुत्र रामनाथ निवासीगण जनपद हरिद्वार को 40-40 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनो तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अशोक रावत, हेडकॉस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल राजेन्द्र नेगी व अनिल रावत शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!