
पंच👊नामा
पिरान कलियर: ग्राम तेलीवाला में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े का मामला उस समय तूल पकड़ गया, जब दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी शिकायत लेकर धनौरी चौकी पहुंचे। मामला निपटाने की बजाय दोनों पक्ष चौकी परिसर में ही आपस में भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग कर दोनों को शांत कराना पड़ा।
पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में दोनों पक्षों को धारा 170 बीएनएस में दाखिल किया। इसी दौरान ग्राम तेलीवाला निवासी पंकज कुमार पुत्र वेदपाल अपने साथियों के साथ चौकी पहुंचा और पकड़े गए व्यक्तियों को छुड़ाने का दबाव बनाने लगा।
जब पुलिसकर्मियों ने विरोध किया तो पंकज और उसके समर्थकों ने पुलिसकर्मियों से कहासुनी कर धक्का-मुक्की व अभद्रता शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, पंकज और उसके 35-40 समर्थकों ने चौकी परिसर में हंगामा खड़ा कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। इस संबंध में पुलिस ने पंकज समेत सभी आरोपितों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार का कहना है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और चौकी परिसर में उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।



